Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटी13 अगस्त को कुचामन के गौशाला बीड़ में आयोजित होगा मेरी माटी...

13 अगस्त को कुचामन के गौशाला बीड़ में आयोजित होगा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

- विज्ञापन -image description

समारोह के मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पुनिया करेंगे युवाओं को सम्बोधित, गायक कलाकार प्रकाश माली देंगे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। शहर के गौशाला बीड में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता ज्ञानाराम रणवां की ओर से 13 अगस्त को अपराह्न 3 बजे से शाम 7 बजे तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विशाल देशभक्ति समारोह का आयोजन किया जाएगा।

- विज्ञापन -image description

भाजपा नेता ज्ञानाराम रणवां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त 2023 को कुचामन गौशाला बीड़ कुचामन सिटी में विशाल देशभक्ति कार्यक्रम राष्ट्र वंदना, शहीद परिवारों का सम्मान एवं विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

- Advertisement -image description

जिसमें मुख्य अतिथि आमेर विधायक पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया रहेंगे एवं भजन गायन प्रकाश माली करेंगे। 13 अगस्त की दोपहर 3 बजे नारायणपुरा से कुचामन गौशाला तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रैली में सतीश पुनिया भी शामिल रहकर युवाओं का जोश बढ़ाएंगे। सभी लोग अपने अपने वाहनों पर तिरंगा लहराते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

जहां देशभक्ति गायक प्रकाश माली की ओर से देशभक्ति तराने प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके पश्चात कुचामन गौशाला बीड़ में देश भक्ति कार्यक्रम राष्ट्र वंदना एवं शहीद परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के शहीद हुए सभी शहीदों के परिवार जनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व नावां विधानसभा क्षेत्र मे शहीद हुए सभी शहीदों के स्मारकों पर जाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे एवं शहीद स्थल पर वृक्षारोपण किया जाएगा।

इस दौरान शहीद स्मारकों की मिट्टी को इकट्ठा कर एक कलश में एकत्रित की जाएगी और कार्यक्रम के पश्चात इस शहीदों की मिट्टी के कलश को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा शहीदों के सम्मान में बनाई गई वार मेमोरियल में भेंट की जाएगी।

जिले के नाम पर आम जनता को ठगा

रणवां ने विधायक महेंद्र चौधरी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कुचामन क्षेत्र की जनता पिछले 30 साल से जिले के लिए मुखर है। पिछली भाजपा सरकार में भी वहां के मंत्री डीडवाना को जिला बना रहे थे, लेकिन हमने आंदोलन किया। इस बार भी जनता आंदोलन की राह देख रही थी, लेकिन विधायक ने जनता को झूठा जिला बनाने का ख्वाब दिखाकर पूरे क्षेत्र के साथ धोखा किया है। यह जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!