Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीडीडवाना-कुचामन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब जब्त, 20 गिरफ्तार

डीडवाना-कुचामन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब जब्त, 20 गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए की गई सख्त कार्रवाई के तहत अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया।

- विज्ञापन -image description

इस दौरान बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब जब्त कर दो प्रकरण दर्ज किए गए।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: रोहित गोदारा- अब तू 20 करोड़ भी देगा, तो अपनी जान नहीं बचा सकता

इसके साथ ही, पुलिस ने सायंकालीन गश्त के दौरान शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 9 व्यक्तियों को 60 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया, जबकि शांति भंग करने के आरोप में 9 अन्य को हिरासत में लिया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

यह अभियान पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया (आर.पी.एस.), वृताधिकारी अरविंद विश्नोई और थाना प्रभारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।

कुचामन न्यूज़: फिरौती की रकम न मिलने पर फिर आया लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा का कॉल

शांति भंग में गिरफ्तार व्यक्ति

अविनाश जाट पुत्र सुभाष, सुरेश जाट पुत्र चौनाराम, झुमर जाट पुत्र हरदीन राम, रामदेव जाट पुत्र सग्रामा राम, रमेश जाट पुत्र मांगुराम, नवीन जाट पुत्र जगदीश, युवराज जाट पुत्र रामकुमार, राकेश जाट पुत्र कानाराम, केदारमल जाट पुत्र बालूराम।

60 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार व्यक्ति

करण सिंह राजपूत पुत्र रघुवीर सिंह, इम्तियाज मुसलमान पुत्र यूसुफ, इमरान मुसलमान पुत्र महमूद अली, इकराम मुसलमान पुत्र बाबू, प्रभुराम जाट पुत्र जालूराम, सुनील कुमार ब्राह्मण पुत्र मधुसूदन, पिंटू भार्गव पुत्र गोकुलचंद, रविंद्र भार्गव पुत्र बोदूराम भार्गव, गोरधनलाल मेघवाल पुत्र पोबसिंह।

कुचामन न्यूज़: होटल पर तोड़फोड़, मारपीट और धमकी देने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के मामले में पुलिस ने प्रेमसिंह राजपूत पुत्र लक्ष्मण सिंह और दीपेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र शैतान सिंह को गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!