Wednesday, May 14, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने...

कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी के दीपपूरा रोड स्थित हीरा कॉलोनी में सड़क से अचानक आग निकलने और बच्ची के झुलसने की घटना ने सभी को चौंका दिया।

- विज्ञापन -image description

जब यह खबर Kuchamadi.com चैनल पर प्रकाशित हुई और सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी, तो प्रशासन का ध्यान इस गंभीर मामले पर गया और तत्काल हरकत में आया।

- विज्ञापन -image description
image description

एसडीएम सुनील चौधरी के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त देवीलाल चौधरी, एईएन ललित गुप्ता और एएसआई राजेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया।

आग में झुलसी बच्ची के परिवार से मिलने पहुंचे आयुक्त।

आयुक्त देवीलाल चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और झुलसी बच्ची से मुलाकात कर हाल जाना। उन्होंने बताया कि घटना की मौका रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

- Advertisement - Physics Wallah
बच्ची का पैर आग से झुलसा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस रहस्यमयी आग के पीछे के कारणों का पता वैज्ञानिक जांच से ही लगाया जा सकेगा। इसके लिए जल्द ही विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा, ताकि पता चल सके कि यह आग किसी गैस रिसाव की वजह से है या कोई अन्य कारण है।

अब जानिए पूरा मामला…

दरअसल, हीरा कॉलोनी निवासी यूसुफ कारीगर के घर के बाहर उनकी बच्ची खेल रही थी। इसी दौरान अचानक उसकी चीखने की आवाज सुनाई दी। परिजन दौड़ कर बाहर आए तो देखा कि बच्ची दर्द से कराह रही थी और उसका पैर जल चुका था।

यूसुफ ने जब आसपास देखा तो पाया कि सड़क से धुआं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि यह देखकर उनकी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ कि जमीन से आग जैसी कोई चीज निकल रही थी। जहां से धुआं उठ रहा था, वह जगह काफी गर्म थी। एक अदृश्य आग सी लग रही थी, जो दिखाई नहीं दे रही थी। इसी वजह से बच्ची ने अनजाने में वहां पैर रख दिया और झुलस गई।

परिजन तुरंत बच्ची को कुचामन राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया…कुचामन सिटी में जमीन से अचानक निकली आग की लपटों से बच्ची झुलसी, VIDEO

कुचामन सिटी: जेल से फिर गैंगस्टर आदित्य जैन की गिरफ्तारी, फल व्यापारी को दी धमकी

कुचामन सिटी: गौशाला में सो रहा प्रशासन, सड़कों पर कूड़ा खा रही गौमाता

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!