कुचामन सिटी के दीपपूरा रोड स्थित हीरा कॉलोनी में सड़क से अचानक आग निकलने और बच्ची के झुलसने की घटना ने सभी को चौंका दिया।

जब यह खबर Kuchamadi.com चैनल पर प्रकाशित हुई और सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी, तो प्रशासन का ध्यान इस गंभीर मामले पर गया और तत्काल हरकत में आया।


एसडीएम सुनील चौधरी के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त देवीलाल चौधरी, एईएन ललित गुप्ता और एएसआई राजेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया।

आयुक्त देवीलाल चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और झुलसी बच्ची से मुलाकात कर हाल जाना। उन्होंने बताया कि घटना की मौका रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि इस रहस्यमयी आग के पीछे के कारणों का पता वैज्ञानिक जांच से ही लगाया जा सकेगा। इसके लिए जल्द ही विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा, ताकि पता चल सके कि यह आग किसी गैस रिसाव की वजह से है या कोई अन्य कारण है।
अब जानिए पूरा मामला…
दरअसल, हीरा कॉलोनी निवासी यूसुफ कारीगर के घर के बाहर उनकी बच्ची खेल रही थी। इसी दौरान अचानक उसकी चीखने की आवाज सुनाई दी। परिजन दौड़ कर बाहर आए तो देखा कि बच्ची दर्द से कराह रही थी और उसका पैर जल चुका था।
यूसुफ ने जब आसपास देखा तो पाया कि सड़क से धुआं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि यह देखकर उनकी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ कि जमीन से आग जैसी कोई चीज निकल रही थी। जहां से धुआं उठ रहा था, वह जगह काफी गर्म थी। एक अदृश्य आग सी लग रही थी, जो दिखाई नहीं दे रही थी। इसी वजह से बच्ची ने अनजाने में वहां पैर रख दिया और झुलस गई।
परिजन तुरंत बच्ची को कुचामन राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया…कुचामन सिटी में जमीन से अचानक निकली आग की लपटों से बच्ची झुलसी, VIDEO
कुचामन सिटी: जेल से फिर गैंगस्टर आदित्य जैन की गिरफ्तारी, फल व्यापारी को दी धमकी
कुचामन सिटी: गौशाला में सो रहा प्रशासन, सड़कों पर कूड़ा खा रही गौमाता