Kuchaman News: कुचामनसिटी. इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर सोमवार को कुचामन सिटी में जुलूस ए मुहम्मदी निकाला जाएगा। जिसमे हजारों की तादाद में मुस्लिम धर्मावलंबी शरीक होंगे।
शहर के गुलाब बाड़ी स्थित मदरसा इस्लामिया बालिका विद्यालय में रविवार को बच्चों के लिए खास प्रोग्राम जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी 2024 आयोजित किया गया । सामाजिक संस्था मदरसा इस्लामिया सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उस वक्त कामयाब नजर आया जब कार्यक्रम में शामिल होने 700 से ज्यादा बालक बालिकाएं आयोजन स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम में कुचामन की विभिन्न मस्जिदों के इमाम मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का आगाज कुरआन शरीफ की तिलावत के साथ हुआ । इसके बाद शहर के विभिन्न मदरसों से आए लगभग 70 बालक बालिकाओं ने नात शरीफ, किरअत, सवाल- जवाब और तकरीर की प्रस्तुतियां दी। कई प्रस्तुतियां ,कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बेहद पसंद आई और सबने बच्चों की तारीफ की ।
भामाशाहों का किया सम्मान
जश्न ए ईद मिलादुन्नबी 2024 कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति आसिफ खान समाजसेवी आरिफ खान और मदरसा इस्लामिया सोसायटी के कामरेड अब्बास खान ने उपस्थित सभी बालक बालिकाओं की संबोधन के जरिए हौंसला अफजाई किया, साथ ही मुस्लिम समाज में फैली सामाजिक बुराइयों को दूर करने का आह्वान भी किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले सभी बालक बालिकाओं का आयोजक मदरसा इस्लामिया सोसायटी की और से, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही इस सत्र 2023-24 में बोर्ड – डिग्री में 90% या इससे अधिक अंक लाने वाले तुलबाओं, इस वर्ष सरकारी नौकरी में चयन होने वाले बच्चों को भी ऐजाजनामा देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही मंचासीन सभी उलेमाओं का भी सोसायटी की और से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह समाजसेवी अब्दुल हमीद मौलानी, सभापति आसिफ खान , समाज सेवी आरिफ खान और समाजसेवी अनवर अली राव को भी स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मदरसा इस्लामिया सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम कुरैशी, सचिव इकबाल भाटी, कोषाध्यक्ष इस्माइल शाह, सलीम मणियार, अय्यूब शेख, हबीब सोलंकी, अब्बास खान, इस्लामुद्दीन जोया, हबीब मौलानी, इमरान देवड़ा, जावेद कलाल, सिराजुद्दीन मणियार, शकील चूड़ीगर, मिजाज रंगरेज, अब्दुल वहीद बडगूजर, याकूब अली भिश्ती, अजहर खान, यूसुफ मणियार, अहमद खान, दाऊद खान, आमीन टाक, सहित शहर के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।