Friday, November 1, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजNawa News: पुलिस ने कॉलेज छात्र को पीटा, छात्र कॉलेज के बाहर...

Nawa News: पुलिस ने कॉलेज छात्र को पीटा, छात्र कॉलेज के बाहर बैठे धरने पर

- विज्ञापन -image description

पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, बस का इंतजार कर रहे छात्र को पीटा था पुलिस ने 

Nawa News: नावां के राजकीय महाविद्यालय के बाहर बस का इंतजार कर रहे छात्र को पुलिस ने पीट दिया। जिस पर छात्र आक्रोशित हो गए। छात्र-छात्राओं ने पुलिस के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया। https://kuchamadi.comकॉलेज के गेट पर धरना देने के साथ ही पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। सुचना पर थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह और तहसीलदार सज्जनराम मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश का प्रयास किया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक छात्रों का विरोध जारी रहा।

- विज्ञापन -image description
nawa collage student and police
nawa collage student and police nawa news: महिला थाने को दूदू स्थानांतरित करने के विरोध में उतरे शहरवासी

प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र महावीर कुमावत कॉलेज के गेट पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस के हेडकांस्टेबल …. व एक पुलिसकर्मी ने छात्र को पीट दिया।  इसके बाद माहौल गर्मा गया। मारपीट के बाद गुस्साए छात्र छात्रा कॉलेज के गेट पर धरना देकर बैठ गए। कॉलेज के बाहर छात्र-छात्राओं ने हेड कांस्टेबल पर कार्रवाई करने की मांग की और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

- Advertisement -image description
collage student and police
collage student and police

घटना की जानकारी  मिलने पर थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्र छात्राओं से बातचीत की लेकिन छात्र नहीं माने। इसके बाद तहसीलदार सज्जनराम भी मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश का प्रयास किया। छात्र आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े है। समाचार लिखे जाने तक छात्रों का विरोध जारी है। https://kuchamadi.com

Nawa news: कॉलेज छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर लगाई कार्रवाई की गुहार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!