Wednesday, January 8, 2025
Homeनावां शहरउपखंड अधिकारी ने किया राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण, सौलह अधिकारी व...

उपखंड अधिकारी ने किया राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण, सौलह अधिकारी व कर्मचारी मिले नदारद

- विज्ञापन -image description

अरुणजोशी @ नावांशहर। उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नदारद मिले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।

- विज्ञापन -image description

जलदाय विभाग के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मालाराम जाट, विद्युत निगम कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रेम देवी, नारायणी देवी, एमटी 01 श्योपाल सिंह, एमटी 02 सुरेन्द्र गौड़, पंचायत समिति कार्यालय में ए.ए.ओ. घनश्याम लाल, कनिष्ठ सहायक शिवानी, मोहनलाल मीणा, ममता काला, ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार मीणा, अभिषेक मीणा, नरेगा में जे.टी.ए. कमलेश शर्मा, परशुराम, बी.सी. हेमन्त कुमावत, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग कार्यालय में ए.ए.ओ. नीरज खींची, कनिष्ठ सहायक गोपाल लाल गुर्जर कार्यालय समय के दौरान अनुपस्थित मिले। जिस पर सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!