Kuchaman news: कुचामनसिटी. जिला साक्षरता मिशन समिति नागौर एवं श्री कुचामन पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रभाषा हिंदी सम्मान सप्ताह समारोह के अंतर्गत जिला स्तरीय साक्षरता समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ना लिखना हमारे जीवन का आधार है। एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति अपने जीवन की समस्याओं को समझ कर उनके समाधान के लिए रास्ता निकाल सकता है। असाक्षर लोगों को पढा़ने का कार्य करने वाले लोग सम्मान के पात्र हैं।
यह भी पढ़ें – Kuchaman News: बीजेपी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत कुचामन में बैठक आयोजित
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ जगदीश राय ने की एवं बतौर विशिष्ट अतिथि रामेश्वर लाल बराला, लक्ष्मण सिंह बराला, मदन लाल लोमरोड, कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, जीएसटी इंस्पेक्टर राजेश कुमावत, प्रधानाचार्य दिलीप कुमार पारीक, सुशीला चौहान, शुभ्रा कुलश्रेष्ठ, देवीलाल दादरवाल मौलासर के पूर्व प्रधान जालाराम भाकर, राजेंद्र कुमावत, बाबूलाल कुमावत, राकेश खींचड़, हिम्मत सिंह, एडवोकेट महेंद्र पारीक, शिवकुमार अग्रवाल, कालीचरण व्यास उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त ब्लॉक साक्षरता समन्वयक चम्पालाल कुमावत ने समारोह की गतिविधियों और प्रयोजन पर प्रकाश डाला तथा बताया कि इस समारोह में कुचामन-डीडवाना जिले के ब्लॉक नावां, परबतसर, मकराना, कुचामन, मौलासर, डीडवाना व लाडनूं के साक्षरता से जुड़े शिक्षार्थी, स्वयंसेवी शिक्षक व ब्लॉक समन्वयक भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Kuchaman News: डॉ. हरीश ‘Best Clinician of Rajasthan’ अवार्ड से सम्मानित
कुचामन पुस्तकालय के अध्यक्ष नटवरलाल वक्ता ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए पुस्तकालय की स्थापना, पाठकों के लिए इसकी भूमिका एवं उपयोगिता के बारे में बताया।
इस अवसर पर जिला साक्षरता मिशन समिति नागौर की ओर से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों द्वारा स्वयंसेवी शिक्षक देवाराम, कोमल कंवर, हनुमान सिंह, राजेंद्र कुमार, मनवर खान, अनीता मेघवंशी, हितेश टाक शिक्षार्थी गोगा देवी, नंदू कंवर, रुपाराम, नरेंद्र, ओम प्रकाश, चूंका देवी, नसीबन एवं ब्लॉक साक्षरता समन्वयक शिवकरण गहलोत, चेतन प्रकाश राजपुरोहित, अशोक कुमार बोहरा, पुष्पा शेखावत, नारायण राम डूडी, भंवरलाल रेवाड़, अमित रूलानियां को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें – Kuchaman News: कुचामन क्षेत्र के व्यक्ति का शव पहाड़ियों में मिला
ब्लॉक स्तर पर साक्षरता कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग के लिए वाइस प्रिंसिपल लक्ष्मण शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, ईश्वर राम बेड़ा, चेनाराम कुमावत को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सोनी देवी स्कूल की छात्राएं वंदना, विशाखा एवं आयशा ने साक्षरता गीत की प्रस्तुति दी साथ ही जिलिया की नवसाक्षर शांति देवी एवं मंगलपुरा की लाली देवी ने निरक्षरता के अंधकार से साक्षरता के उजियारे तक पहुंचने के अनुभवों को साझा किया। प्राचार्य शुभ्रा कुलश्रेष्ठ, बहादुर दान चारण, असलम खान व विनोद कुमार ने अपनी कविता व गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर दिलीप सिंह, गायत्री स्वामी, रजनी सेन, सुरेश वर्मा, यूसीईईओ मंजू चौधरी उपस्थित रहे। पुस्तकालय के सभागार में वातानुकूलन का उद्घाटन किया गया एवं राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने पुस्तकालय में 10 लाख रुपए की लागत से ई- लाइब्रेरी की स्थापना की घोषणा की।
राजस्व मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार व समाज सेवी रामेश्वर लाल बराला एवं लक्ष्मण सिंह बराला से पुस्तकालय में लिफ्ट लगवाने का आग्रह किया।