Sunday, June 15, 2025
Homemakranaडीडवाना-कुचामन जिले में खुलेंगी नई राशन की दुकानें; आवेदन करें

डीडवाना-कुचामन जिले में खुलेंगी नई राशन की दुकानें; आवेदन करें

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: जिला कलेक्टर (रसद) कार्यालय (डीडवाना-कुचामन) की ओर से जारी सूचना के अनुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत कुछ उचित मूल्य की दुकानें वर्तमान में रिक्त हैं।

- विज्ञापन -image description

इन दुकानों को चलाने के लिए योग्य और इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं।

- विज्ञापन -image description
image description

यह आवेदन राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार मांगे जा रहे हैं। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति 19 मई 2025 से 10 जून 2025 तक कार्यालय समय में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए 100 रुपये का पोस्टल ऑर्डर लगाना होगा।

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक है। इस दौरान सरकारी छुट्टियों को छोड़कर किसी भी कार्यदिवस में आवेदन किया जा सकता है। ध्यान रहे कि आवेदनकर्ता को खुद कार्यालय में आकर आवेदन जमा करना होगा। डाक या किसी दूसरे व्यक्ति से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

- Advertisement -ishan

इस योजना में महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। सभी रिक्त दुकानों में 30 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं (बेरोजगार) के लिए तय किया गया है।

उक्त निर्देश तथा रिक्त उचित मुल्य की दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट food.rajasthan.gov.in व जिला रसद कार्यालय डीडवाना-कुचामन में अवलोकन हेतु उपलब्ध है।

जिले में खाली पड़ी उचित मूल्य की दुकानों की सूची-

सूची-1
सूची-2

मकराना सिटी में 21 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त

परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!