Sunday, March 9, 2025
Homeकुचामनसिटीडीडवाना न्यूज: युवक ने पिता का सिर फोड़कर हत्या का वीडियो बनाया

डीडवाना न्यूज: युवक ने पिता का सिर फोड़कर हत्या का वीडियो बनाया

- विज्ञापन -image description

डीडवाना न्यूज: डीडवाना-कुचामन जिले के टीबा बास गांव के रहने वाले युवक ने ऐसी बेरहमी दिखाई कि पूरा इलाका सन्न रह गया।

- विज्ञापन -image description

चेन्नई में हलवाई का काम कर रहे 20 वर्षीय रोहित ने किसी विवाद के बाद अपने पिता जगदीश की सोते समय मिठाई बनाने के औजार (पलटा) से 8-10 बार वार कर हत्या कर दी।

- विज्ञापन -image description
image description

नावां न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कठोर सजा

हैरान करने वाली बात यह थी कि हत्या के बाद उसने शव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और अपने परिचितों को भी भेज दिया। कल (रविवार) रात करीब 12 बजे उसने अपने चाचा को कॉल कर यह स्वीकार किया कि उसने अपने पिता को मार दिया है और कहा कि अब मम्मी को संभाल लो, मैं फ्लाइट से आकर अंतिम संस्कार में शामिल होऊंगा। 

- Advertisement - Physics Wallah

रोहित लंबे समय से बुरी आदतों में फंसा हुआ था और पैसों को लेकर अक्सर पिता से झगड़ता था। छह महीने पहले उसने अपनी मां मोहिनी देवी पर भी क्रिकेट बैट से हमला किया था, जिससे उनके सिर पर 23 टांके आए थे। 

मौलासर न्यूज़: पानी के हौद में मिले मां-बेटे के शव, हत्या की आशंका

इतना ही नहीं, उसने अपने छोटे भाई का अपहरण कर पिता से 25,000 रुपये भी वसूले थे और फिर बच्चे को घर के बाहर फेंककर भाग गया था। गांव में भी उसकी हरकतें खराब थीं, वह अक्सर शराब पीकर हंगामा करता था, जिससे परिवार परेशान था। बेटे की इन हरकतों से परेशान होकर जगदीश उसे चेन्नई लेकर गए थे ताकि वह काम-धंधे में लग जाए, लेकिन वहां भी उसका रवैया नहीं बदला।

मौलासर न्यूज: सहेली के घर गई नाबालिग से गैंगरेप, पीड़िता ने बताएं नाम

इस खौफनाक हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जगदीश की पत्नी मोहिनी देवी अपने ढाई साल के छोटे बेटे के साथ गांव में रहती हैं। इधर, चेन्नई पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!