Thursday, December 5, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: कुचामन में फिरौती प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई हुई तेज,...

कुचामन न्यूज: कुचामन में फिरौती प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, मिला अहम सुराग

पुलिस को मिले कई अहम इनपुट, अब कार्रवाई के प्रयास तेज

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: कुचामन के व्यापारियों को धमकी दिलवाने में लीड रोल है शहर के बदमाशों का ही है। इस बारे में पुलिस को कई अहम इनपुट मिले है।

- विज्ञापन -image description

जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। एसपी हनुमानप्रसाद ने भी मंगलवार को कुचामन दौरा कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हालांकि घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है, जिसके चलते शहर के लोगों में यह चिंता का विषय बना हुआ है।

- Advertisement -image description

पुलिस ने जिन व्यापारियों से फिरौती मांगी गई है उन्हें गनमैन मुहैया करवाए हैं।

कुचामन न्यूज: लॉरेंस गैंग की धमकी के मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच में जुटी पुलिस

कुचामनसिटी में 5 व्यापारियों को धमकी देकर करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी लीड मिली है। जिसे लेकर पुलिस की टीमें बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देने के प्रयास कर रही है। संभव है कि पुलिस जल्द ही गैंग के कुचामन नेटवर्क को तोडऩे में कामयाब होगी।

कुचामन न्यूज़: कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी

शहर में पिछले दिनों व्यापारी, प्रोपर्टी डीलर, होटल संचालक और पेट्रोल पंप संचालकों से रोहित गोदारा की ओर से करोड़ों की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस तीन दिन से लगातार साइबर एक्सपर्ट और अपने सूत्रों से जानकारी जुटाकर मामले की तह तक पहुंचने के लिए प्रयास में जुटी हुई है।

पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए अब बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देेने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर कार्रवाई कर रही है।

कुचामन न्यूज़: कुचामन की हर्षिता चौधरी का राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान हॉकी टीम में चयन

एसपी ने लिया जायजा

पुलिस अधीक्षक हनुमानप्रसाद मीणा ने मंगलवार को कुचामन का दौरा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद, उपाधीक्षक अरविंद और थानाधिकारी जगदीश को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दरअसल पुलिस को शक है कि आनंदपाल गैंग में काम कर चुके कुछ बदमाश जो पिछले दिनों से जेल से बाहर आए हैं, उनसे भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सायबर टीम की मदद से भी मामले की यह तक जाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा कुछ अन्य बदमाशों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

राजस्थान न्यूज़: कुचामन में फिरौती मांगने के मामले में संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ कर रही है पुलिस

कुचामन न्यूज़: जवाहर राजकीय विद्यालय की छात्रा लिछमा बनीं राष्ट्रीय प्रेरणा गर्ल

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!