Saturday, November 23, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध...

Kuchaman News: बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दिया ज्ञापन

Kuchaman News: कुचामनसिटी. आज कुचामन में सर्व हिन्दू समाज ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार महेंद्र मूंड को ज्ञापन दिया।
बांग्लादेश सरकार के तख्तापलट हो जाने के बाद बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर हिन्दू समाज पर सुनियोजित ढंग से हो रह अत्याचार, अराजकता, लूटपाट, भीड़ द्वारा किये जा रहे तांडव, हिन्दु समाज के मंदिरों पर किये जाने वाले मन्दिरों पर हमले, आगजनी घरों, मन्दिरों को नष्ट करना, माताओं, बहनों, वृद्धों एवं बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार के अत्याचार माताओं, बहनों के प्रति अमानवीय व्यवहार, बलात्कार, वृद्धों को फांसी पर लटकाना, अंग भंग करना से भी निम्न स्तर का व्यवहार किया जा रहा है।
हिन्दू समाज के नागरिको को घसीट घसीट कर मारना उनके साथ राक्षसी, क्रूर, पैशाचिक, अमानीय, विभत्स, अन्तरआत्मा को झकझोर देने वाले कृत्य बांग्लादेश में तख्तापलट के पश्चात पिछले कुछ दिनों से निरन्तर किये जा रहे रहें है। Kuchaman News:
हिन्दु मठ मन्दिरों, घरों को निशाना बनाना, आगजनी करने की घटनाएं आम हो गयी है। इस सभी घटनाक्रम से सम्पूर्ण हिन्दू समाज आक्रोशित, उद्वेलित एंव आहत है। उक्त घटनाओं पर हिन्दु समाज उन कट्टरपंथियों के विरोध में एकजुट खड़ा है।
बांग्लादेश में विगत कुछ दिनों से घट रहा यह दुश्चक्र सम्पूर्ण मानवता की अस्मिता के विरुद्ध है। वसुधैव कुटुम्बकम का भाव रखने वाला हिन्दू समाज विश्व के प्रत्येक स्थान पर रहने वाले अपने हिन्दु भाई बहनों अधिकारों, जीवन की सुरक्षा के लिये कटिबद्ध है।
pradrashan
अतः कुचामन के जागृत हिन्दु समाज की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत कर महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार से निवेदन है कि अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, कूटनैतिक, दबाव डालकर अल्पसंख्यक हिन्दू समाज के प्रति हो रहे अत्याचार, उनकी जान माल सुरक्षा सुनिश्चित करे।
हिन्दु अल्पसंख्यक समाज के पुर्नवास, उनके संरक्षण,  उनके नुकसान की भरपाई हो इस हेतु भारत सरकार बांग्लादेश की अन्तरिम सरकार पर कूटनीतीक, सामरिक राजनैतिक विदेश नीती के माध्यम से कठोरता के साथ दबाव बनाते हुये वहाँ रह रही अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!