विमल पारीक@कुचामनसिटी।
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा संपूर्ण देश में संचालित महिलाओं व बालिकाओं के लिए मासिक धर्म में स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान *गरिमा* के पोस्टर *झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो* का विमोचन धरा वीरा केंद्र कुचामन के द्वारा आज समाजिक न्याय अधिकारी रजनीश चौधरी के कर कमलों से करवाया गया।
वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी ने बताया कि आने वाली 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस को संस्था द्वारा पूरे भारतवर्ष में वीर वीरा केंद्रों के द्वारा जागरूकता अभियान के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत लाखों महिलाओं व बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण के साथ-साथ महावारी स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।
परियोजना की पूरी जानकारी देने पर रजनीश चौधरी ऐसे जागरूकता कार्य की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गवर्नीग काउंसिल मेम्बर सुभाष पहाड़ियां वीरा मंजू पहाड़ियां वीरा सीता गंगवाल ,वीरा मंजू ,राखी बड़जात्या , वीर सुरेश कुमार जैन ,वीर सम्पत बगड़िया वीर तेजकुमार बड़जात्या, राजकुमारी पाटनी बलराम प्रधान, सन्जू किलका ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।