Friday, November 1, 2024
Homeनावां शहरबच्चो ने लिया हनुमान चालीसा व आरती प्रतियोगिता में भाग

बच्चो ने लिया हनुमान चालीसा व आरती प्रतियोगिता में भाग

- विज्ञापन -image description

तीन दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव शुरू
अरुण जोशी . नावां शहर. शहर के गौरज चोक में स्थित परशुराम भवन में गुरुवार को बच्चो के लिए हनुमान चालीसा व आरती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने आरती ॐ जय जगदीश और हनुमान चालीसा के पठन किया।

- विज्ञापन -image description

प्रतियोगिता में सर्वेश्वर शर्मा, मुरलीधर पाराशर, बिट्ठल प्रसाद शर्मा, गोपाल कृष्ण मटोलिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आरती प्रतियोगिता में निर्मल चोटिया, तनिष्क नवहाल, रुचिका नवहाल, उत्कर्ष नवहाल, माही खंडेलवाल ने प्रस्तुति दी वही हनुमान चालीसा में सोनिया माटोलिया, माही मंगलहारा, धर्मिस्ता नवहाल, हेरंभ नवहाल, उत्कर्ष नवहाल, उत्कर्ष चोटिया, केशव माटोलिया, निर्मल चोटिया, भव्या चोटिया, मोनिका जोशी, खुशी जोशी, तनिष्क नवहाल, रुचिका नवहाल हितेश जोशी, प्रियांशी जोशी प्रतियोगिता में प्रतिभागी रहे। समाज की ओर से सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सुरेश चोटिया, सचिव हरिओम प्रसाद शर्मा, सदस्य अशोक बोहरा, बिट्ठल प्रसाद नवहाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, रामप्रसाद नवहाल, श्री परशुराम युवा शक्ति के सदस्य अरुण जोशी, कन्हैयालाल शर्मा, मुकुंद रुथला, केशव जोशी, शुभम, प्रेम खंडेलवाल सहित अन्य युवा मौजूद रहे। खांडल समाज के अध्यक्ष सुरेश चोटिया ने बताया शुक्रवार को अंताक्षरी एवं डांस प्रतियोगिता ( महिलाओं के लिये) दोपहर 1:00 बजे से आयोजित की जाएगी। 22 अप्रैल परशुराम जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,प्रतिभा सम्मान एवं पारितोषिक वितरण सायं 7:00 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही जन्मोत्सव पर सुबह सात बजे से श्रीपरशुराम भगवान का पूजन एवं सामूहिक सुंदरकांड पठन सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से किया जाएगा। दोपहर में खांडल समाज कि और से कैरम एवं अन्य मनोरंजनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रात्रि 9:00 बजे से आमसभा का आयोजन किया जाएगा।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!