विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर सहित ग्रामीण अंचल में सोमवार को चांद छठ पर महिलाओं ने सूर्यास्त से चंद्रोदय तक व्रत रख मंदिरों में दर्शन कर कथा सुनी।
शहर के कामदारों का मोहल्ले में स्थित लक्ष्मीनारायण जी का मन्दिर व ठाकुर जी के मंदिर सहित अन्य मंदिरों में महिलाओं और युवतियों ने व्रत के दौरान खड़े रहकर नृत्य के साथ ही गीत संगीत का आयोजन भी किया। लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर के पुजारी पवन जोशी ने बताया चांद छठ को उबछठ भी कहते है।
इस दिन सुहागन महिला व युवतियां सूर्यास्त से लेकर चंद्रोदय तक खड़े रहकर सुहाग की सलामती की कामना और अच्छे जीवन साथी की कामना करती हैं। मंदिर में ठाकुरजी को फूलो से सजाया गया। सात दिवसीय झूला महोत्सव का समापन भी हुआ। संगीतमय सुंदरकांड के साथ ही भजनों की प्रस्तुति भी हुई।