कुचामन न्यूज़: खेतों में लहराती रबी फसलें इस बार किसी कविता की पंक्तियों की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं। मौसम की मेहरबानी और किसानों की अथक मेहनत से धरती ने इस समय हर रंग का श्रृंगार कर रखा है।
गेहूं, सरसों, चना, मेथी, इसबगोल, रायड़ा, तारामीरा और विभिन्न हरी सब्जियों की फसलें खेतों में लहलहा रही हैं। मौसम अनुकूल होने से इन फसलों की बढ़वार भी अच्छी हो रही है, जिससे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।
कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर स्कूल संचालक को धमकाकर 2 लाख रुपए वसूलने का आरोप
हाल ही में हुई मावठ की बारिश ने खेतों में खड़ी फसलों को नया जीवन दिया है। इस बारिश से न केवल फसलों की सेहत बेहतर हुई है, बल्कि उत्पादन में भी बढ़ोतरी की उम्मीद जगी है। ठंड और बारिश के कारण गेहूं और चना जैसी फसलों में दाने की भराई की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, जिससे किसानों को अच्छी पैदावार की आशा है।
दूर-दूर तक फैले पीले फूल सूरज की रोशनी में चमकते हुए किसी उत्सव की तरह प्रतीत हो रहे हैं। सरसों की फसल अब कटाई के लिए लगभग तैयार हो चुकी है। होली के बाद इसकी कटाई शुरू हो जाएगी। इस बार उत्पादन अच्छा रहने वाला है।
कुचामन न्यूज़: सूने मकान में लाखों के गहने और नकदी चोरी
गेहूं के खेतों में मंद हवा के झोंकों से सुनहरी बालियां झूम रही हैं। नवंबर में बोई गई गेहूं की फसल अब लगभग 90 दिन की हो चुकी है और पकने की ओर बढ़ रही है।
अनुमान के मुताबिक, एक से डेढ़ महीने के भीतर गेहूं पूरी तरह तैयार हो जाएगा और मार्च के अंत तक कटाई शुरू हो जाएगी। फिलहाल किसान इसकी सिंचाई और देखभाल में जुटे हुए हैं।
मंत्री विजय सिंह राज्यपाल से नहीं मुख्यमंत्री से कहकर बनाएं कुचामन को जिला- कुचामन निवासी
गोपालपुरा निवासी किसान परसाराम बुगालिया का कहना है कि इस बार फसलों की बढ़वार काफी अच्छी हुई है। हरियाली से भरे खेतों को देखकर किसानों की मेहनत साफ झलकती है। खासकर गेहूं और चना की फसल में दाना भरने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। किसानों को उम्मीद है कि इस बार पैदावार अच्छी होगी और उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दी के मौसम में हुई बारिश और अनुकूल तापमान के चलते गेहूं, सरसों, जीरा, तारामीरा, जौ और हरी सब्जियों की सेहत अच्छी बनी हुई है। यदि मौसम ऐसे ही अनुकूल बना रहा तो इस बार रबी फसलों का उत्पादन पिछले साल की तुलना में अधिक हो सकता है।
मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार