Sunday, February 16, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: देवनारायण जयंती पर गुर्जर समाज की सांस्कृतिक छटा बिखरी

कुचामन न्यूज़: देवनारायण जयंती पर गुर्जर समाज की सांस्कृतिक छटा बिखरी

ऐतिहासिक शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: देवनारायण विकास समिति गुर्जर समाज की ओर से दो दिवसीय देवनारायण जयंती महोत्सव पर मंगलवार को गुर्जर समाज की लोक कला संस्कृति की ऐतिहासिक झलक देखने को मिली।

- विज्ञापन -image description

देवनारायण विकास समिति कुचामन सिटी अध्यक्ष बजरंगलाल गुर्जर ने बताया कि देवनारायण भगवान 1113 वीं जयन्ति महोत्सव 2025 का दो दिवसीय आयोजन ऐतिहासिक और विशाल हुआ।

- Advertisement -image description

कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर स्कूल संचालक को धमकाकर 2 लाख रुपए वसूलने का आरोप

देवनारायण मंदिर डीडवाना रोड से विशाल और ऐतिहासिक शोभायात्रा भगवान देवनारायण की सजी हुई रथ में सवार झांकी के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। इस मौके पर राजस्व मंत्री विजयसिंह चौधरी, देवनारायण विकास समिति अध्यक्ष बजरंगलाल गुर्जर, प्रधान नावां संतोष गुर्जर, एडवोकेट राजेश गुर्जर, हनुमान गुर्जर जिलिया, पार्षद चेतन गुर्जर, काॅपरेटिव चेयरमैन दीपपुरा चेनाराम गुर्जर, भाजपा नेता राजेन्द्र कुमावत, सरपंच देवीलाल कुमावत, भूराराम शेषमा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनिता रांदड, राधेश्याम गटाणी सहित की मौजूदगी में हुआ।

कुचामन न्यूज़: सूने मकान में लाखों के गहने और नकदी चोरी