Saturday, February 22, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: नीरज गुर्जर- समाज में अब लगातार आ रही शिक्षा एवं...

कुचामन न्यूज़: नीरज गुर्जर- समाज में अब लगातार आ रही शिक्षा एवं सामाजिक एकजुटता को लेकर क्रांति

गुर्जर समाज नेता एवं प्रधान कोटडी नीरज गुर्जर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कुचामन सिटी, गुर्जर समाज के लोगों ने किया स्वागत सम्मान

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: गुर्जर समाज के नेता एवं प्रधान कोटडी, जहाजपुर नीरज गुर्जर एक दिवसीय दौरे पर कुचामन सिटी क्षेत्र में शुक्रवार को पहुंचे।

- विज्ञापन -image description

जहां पर मेगा हाईवे बाईपास स्थित होटल गोदावरी पैलेस और गार्डन में गुर्जर समाज कुचामन सिटी की ओर से उनका स्वागत सम्मान आयोजित किया गया। इस मौके पर देवनारायण विकास समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह, मारवाड़ी साफा मालाएं पहंनाकर स्वागत- सम्मान किया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन न्यूज़: मंत्री विजय सिंह के घर के पास होटल में बदमाशों ने की तोड़फोड़, लाखों का नुकसान

इस मौके पर प्रधान नीरज गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज में सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त क्रांति आई है। आज समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं में विभिन्न अन्य क्षेत्रों में अपना डंका बज रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समाज का सामाजिक एकजुटता, देवनारायण जयंती और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के प्रति भी जबरदस्त रुचि बढ़ी है। समझ व सोच, शिक्षा, सामाजिक एकता, एकजुटता के साथ समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को भी दूर करने की जरूरत है।

कुचामन न्यूज़: सोफा बनाने की दुकान में भीषण आग

उन्होंने समाज की राजनीतिक क्षेत्र में पकड़ और हमेशा एकजूटता से सिर गिनाने की महत्ता बताई। इस मौके पर देवनारायण विकास समिति अध्यक्ष बजरंगलाल गुर्जर, होटल गोदावरी पैलेस निदेशक धनराज गुर्जर, कोऑपरेटिव चेयरमैन दीपपुरा एवं केसर पैलेस कुचामन निदेशक चेनाराम गुर्जर, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष हनुमान गुर्जर जिलिया, हीरालाल गुर्जर एडवोकेट, हीरालाल म्हांसी, सुरेश हाकला हनुमानपुरा, कानजी म्हांसी, लक्ष्मणराम बुगालिया, बजरंगलाल गावडिया,  भंवरलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर टोरडा, श्रीराम गुर्जर, मदन गुर्जर रघुनाथपुरा सहित बड़ी संख्या में गुर्जर समाज सहित अन्य समाज के लोग भी मौजूद थे।

कुचामन न्यूज़: जिलिया के ज्ञानाराम रणवा का आरडीसी में चयन के बाद भव्य स्वागत

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!