नावां न्यूज़: पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार साल से फरार चल रहे लूट व अपहरण के आरोपी मोहम्मद रफीक खान उर्फ रफी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया, वृताधिकारी अरविंद विश्नोई के सुपरविजन और थानाधिकारी नंदलाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार
थानाधिकारी नंदलाल ने बताया कि मामला 7 अगस्त 2021 का है, जब महलाना, थाना राजगढ़, जिला चूरू निवासी प्रताप सिंह के भाई अजीत सिंह द्वारा ट्रक पर चालक नितिश कुमार को रखा गया था। जब नितिश ट्रक लेकर सांभर चौराहे पर पहुंचा, तो अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर उसे ट्रक से नीचे फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए।
मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और इससे पहले दो आरोपी नासिर व शकील को गिरफ्तार कर ट्रक व लूटे गए रुपये बरामद किए जा चुके थे।
लेकिन मुख्य आरोपी मोहम्मद रफीक खान उर्फ रफी पिछले चार साल से फरार था। पुलिस टीम ने लगातार सांभर, फुलेरा, जयपुर, गुरुग्राम, नूहं, भरतपुर सहित कई संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की और आखिरकार उसे गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी अभियान में थानाधिकारी नंदलाल, हेड कांस्टेबल रायसिंह, नरेश कुमार, कांस्टेबल कमलेश और रिछपाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नावां न्यूज़: लूटमार की घटना पर महेंद्र चौधरी बोले- अधिकारियों की लिस्ट तैयार, हिसाब लिया जाएगा