Saturday, April 19, 2025
Homeकुचामनसिटीडीडवाना न्यूज़: लाडनूं में पूर्व किसान सभा के अध्यक्ष चढ़े हाईटेंशन टावर...

डीडवाना न्यूज़: लाडनूं में पूर्व किसान सभा के अध्यक्ष चढ़े हाईटेंशन टावर पर

- विज्ञापन -image description

डीडवाना न्यूज़: लाडनूं क्षेत्र के भगलाव बालाजी कोयल रोड स्थित एक हाई टेंशन लाइन टावर पर किसान दुर्गाराम खीचड़ चढ़ गए हैं।

- विज्ञापन -image description

किसान की यह कदम खेतों से गुजर रही 765 KV पावर ग्रिड लाइन के खिलाफ विरोध जताने के लिए है। उनका कहना है कि यह लाइन उनके खेतों के ऊपर से गुजर रही है, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: गृह राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेडम का कुचामन सिटी में गुर्जर समाज द्वारा भव्य स्वागत

दुर्घटना की आशंका से टावर के नीचे लगाई जाली

उन्होंने इस लाइन को खेतों से हटाने की मांग की है और इसके बदले उचित मुआवजा और खाद्यान्न क्षेत्र से लाइन को दूर करने की अपील की है।

- Advertisement - Physics Wallah

इस घटना की सूचना मिलते ही लाडनूं प्रशासन, जिसमें नायब तहसीलदार मोहम्मद असलम, डिप्टी, लाडनूं CI और निम्बी SHO शामिल हैं, मौके पर पहुंचे और किसान से समझाइश करने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल किसी भी प्रकार की दुर्घटना को टालने के लिए टावर के नीचे एक जाली लगाई गई है।

कुचामन न्यूज़: शहर में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों का जानलेवा हमला

किसान दुर्गाराम खीचड़ जो पूर्व किसान सभा के अध्यक्ष भी रहे हैं, फिलहाल टावर पर चढ़े हुए हैं और उनकी मांगों को लेकर प्रशासन से बातचीत जारी है।

अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले का समाधान निकालने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि स्थिति शांतिपूर्वक हल हो सके।

कुचामन न्यूज़: 76वां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!