Kuchaman News: कुचामनसिटी. 5 दिन पहले कुचामन से लापता हुआ नाबालिग बालक को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन जयपुर से दस्तयाब कर लिया है।
आर.पी.एफ. पुलिस को ट्रेन के कोच में लावारिस बैठे बालक के संबध में यात्री प्रभुदयाल द्वारा सूचना दी गई थी।
सूचना पर आर.पी.एफ. पुलिस ने नाबालिग बालक को दस्तयाब कर लिया। सूचना पर कुचामन पुलिस जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां से रविवार को जब वह अपने घर पहुंचा तो परिवार की आंखें खुशी से छलक उठी।
पुलिस के अनुसार– दिनांक 28.08.2024 को पिता पवन कुमार ने कुचामन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरा पुत्र उम्र 12 साल जो दिनांक 27.08.2024 को मौहल्ले के बच्चो के साथ खेलने घर से निकला था। लेकिन जब वह देर शाम तक वापस घर नहीं आया। तो मैनें मौहल्ले व रिश्तेदारों से काफी खोजबीन की परन्तु पुत्र का कहीं पता नहीं लगा। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 301 / 2024 धारा 137(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। फील्ड इंटेलीजेन्स की सहायता से नाबालिक बालक की तलाश शुरू की गई। गुमशुदा नाबालिक बालक की तलाश हेतु जोधपुर से जयपुर रूट के रेल्वे स्टेशनों पर आर.पी.एफ./ जी.आर.पी. पुलिस को भी सूचना दी गई। बस स्टेशनों पर भी बच्चे की तलाश करवाई गई।
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद और थानाधिकारी सुरेश ने बताया कि दिनांक 01.09.2024 को आर.पी.एफ. थाना दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन जयपुर से सुचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिक बच्चा रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन का कोच में लावारिस हालत में मिला है। जिसने स्वयं को कुचामन सिटी का होना बताया है। सूचना मिलने पर बच्चे के संबंध में थाना पर प्रकरण दर्ज होने से अनुसंधान अधिकारी गोपाल राम द्वारा जयपुर पहुचं कर नाबालिग बालक को दस्तयाब किया गया।