Kuchaman News: कुचामनसिटी. शहर में रक्षाबंधन पर्व को लेकर जगह-जगह राखी, मिठाई की दुकानें सजने लगी हैं। बाजारों में रक्षाबंधन को लेकर लोगो की भीड़ नजर आने लगी है। इस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा, हिंदू धर्म में रक्षाबंधन पर्व पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भाई की दीर्घायु की कामना करती है। भाई भी अपनी बहन को रक्षा संकल्प देता है।
रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन पर राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधी जाती है। क्योंकि अशुभ मुहूर्त में राखी बांधना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में दोपहर 01 बजकर 32 मिनट के बाद आप भाई को राखी बांध सकती हैं। क्योंकि इस समय भद्रा समाप्त हो जाएगी। राखी बांधने के लिए दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम 7 बजे के बीच शुभ समय रहेगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी वहीँ भाई उन्हें उपहार देंगे।