Kuchaman News: कुचामनसिटी। निकट के ग्राम जिलिया निवासी एवम आईटीबीपी में असिस्टेंट कमान्डेंट डॉ. कमल कुमार बारूपाल अपनी ट्रेनिंग के बाद कल जिलिया पहुंचेंगे। पहली बार जिलिया में आने पर बारूपाल का जुलूस व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
राजेंद्र बारूपाल ने बताया कि कल सुबह 8 बजे राणासर से डीजे के साथ कमांडो का जिलिया आने पर विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा व सम्मान समारोह के साथ सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। गांव के मुख्य मार्गों पर विशेष साज सजावट व स्वागत द्वार बनाएं गए हैं। इस दौरान गांव आनंदपुरा में समाज के द्वारा बस स्टेंड पर भी माला व साफ द्वारा स्वागत किया जाएगा।
उदयपुरा के मुख्य बस स्टेंड पर सम्मान समारोह के पश्चात जिलिया के सदर बाजार में भी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिलिया के चारणवास रोड़ पर भी स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात निवास स्थान पर भी सम्मान समारोह किया जायेगा।
कमल कुमार बारूपाल अपने भाइयों में सबसे छोटे हैं। गांव के युवाओं द्वारा एसिस्टेंट कमान्डेंट बारूपाल के स्वागत के लिए अंतिम तैयारियों में लगे हुए है। बारूपाल के पिता एक किसान परिवार से हैं, तो माता गृहिणी हैं।
दरअसल 2022 में गांव के ही कैलाश सैनी ने भी स्पेशल कमांडो की तैयारी की ट्रेनिग के बाद गांव में आने के बाद गांव के लोगों का हुजूम स्वागत में उमड़ गया था। वही गांव के राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गांव के लिए गर्व की बात हैं। कि देश की सेवा सेना में जिलिया गांव के दो युवाओं ने स्पेशल सेना अपनी जगह बनाई हैं।
रिपोर्ट – सरिता सैनी (जिलिया)