राजनीतिक दलों और नेताओं के पोस्टर बैनर हटाए
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। चुनावों की घोषणा होते ही अब प्रशासन एक्शन में आ गया है। जैसे ही भारतीय चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की वैसे ही कुचामन शहर के अंदर बाहर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स, बैनर पोस्टर इत्यादि हटाने का काम भी शुरू कर दिया।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और चुनाव आयोग ने चुनाव का भी ऐलान कर दिया है इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
कुचामनसिटी में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए जिले में लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर होर्डिंग उतारने का काम शुरू हो गया है कुचामन नगर परिषद के कर्मचारियो ने राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के पोस्टर बैनर हटाने में जुट गए है इसके लिए नगर परिषद ने अभियान चलाकर शहर के विभिन्न स्थानों से बैनर-पोस्टर हटवाए।
दीवारों व सार्वजनिक स्थानों पर लिखे गए स्लोगन आदि को भी पेंटिग कर मिटाया गया नगर परिषद की टीम ने शहर में घूमकर चुनाव संबंधी पोस्टर होर्डिंग बैनर आदि हटवाए। लोगों से दोबारा से सार्वजनिक स्थलों पर चुनाव प्रचार सामग्री न लगाने की हिदायत दी है।