Monday, November 25, 2024
Homeनावां शहर300 साल बाद इस साल गणेश महोत्सव पर दुर्लभ महासंयोग

300 साल बाद इस साल गणेश महोत्सव पर दुर्लभ महासंयोग

गणेश चतुर्थी पर मेला महोत्सव मंगलवार को

अरुण जोशी @ नावांशहर। यहां गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मंगलवार को बाग वाले गणेश मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बाद मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के लिए आवश्यक तैयारियां शुरु कर ली गई है।

मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष मूलचन्द लढ़ा ने बताया कि मंगलवार को मुख्य बाजार स्थित श्रीराम बजरंग मंदिर से दोपहर तीन बजे भगवान श्रीगणेश जी के साथ मोदक भोग की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा मुख्य बाजार होते हुए पीपली बाजार से मंदिर परिसर पहुंचेगी। जहां भगवान सिद्धि विनायक की भव्य आरती कर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। रात्रि नौ बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें स्थानीय कलाकारों की ओर से भजन प्रस्तुत किए जाएंगें। पुजारी भेरुदत्त मिश्रा ने बताया की गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में आती है, जो हर साल अगस्त या सितंबर के आसपास पड़ती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी पर धूमधाम से मेले का आयोजन किया जाएगा।

यह बन रहा दुर्लभ योग

- विज्ञापन -image description

पुजारी भेरुदत्त मिश्रा के अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी पर दुर्लभ संयोग बन रहा है। ब्रह्म योग, शुक्ल योग और शुभ योग लगभग 300 साल बाद मिलकर दुर्लभ योग बना रहे हैं।

ब्रह्म योग:-ब्रह्म योग में ब्रह्मा, विष्णु, और महेश तीनों शक्तियां वहां पर एक साथ साक्षात मौजूद रहती हैं।

- विज्ञापन -image description

शुक्ल योग:– शुक्ल योग में जितने भी जातक गणेश चतुर्थी में शामिल होते हैं, गणेश आरती पूजन करते हैं, उनके घर में शुभ ही शुभ होता है।

- Advertisement -image description

शुभ योग:- शुभ योग यानी गणेश के भक्तों के घरों में भी शुभ लाभ की स्थापना हो जाती है। आय में बरकत अधिक और हानि कम होती है। घर में जो भी रहते हैं स्वस्थ रहते हैं।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!