Wednesday, May 22, 2024
Homeकुचामनसिटीभीलवाड़ा हत्याकांड के विरोध में कांसेड़ा में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च

भीलवाड़ा हत्याकांड के विरोध में कांसेड़ा में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी @ नावांशहर। प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में बलात्कार कर उसकी हत्या करने पर वाले अपराधियों को फांसी की सजा देने के लिए पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

निकटवर्ती ग्राम कांसेड़ा में रविवार की शाम भारतीय जनता पार्टी मिठड़ी मंडल व सर्व समाज की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। लोगों की और से ऐसा अपराध करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा देने की अपील की गई। कैंडल मार्च में कांसेड़ा गांव और मिठड़ी व खारड़िया ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए।

- Advertisement -image description

कैंडल मार्च के दौरान भामाशाह व भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह कांसेडा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस राज में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है। अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास सरकार खो चुकी है। ऐसी निकम्मी सरकार को जनता चुनावो में जरूर जवाब देगी। पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए और अपराधियों को फांसी की सजा मिलने से ही लोगों का आक्रोश कम होगा।

इस अवसर पर दिलीप गुर्जर उलाना, धनेश दाधीच मिठड़ी, सरपंच दयालाराम, उपसरपंच रामसिंह, मोहन मुंडवाडिया, गजेंद्र सिंह मिठड़ी, देवा गुर्जर, पुरण सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

- Advertisement -image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!