हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर के नगरपरिषद सभागार में 02 फरवरी को आरयूआईडीपी द्वारा कुचामन शहर में करवाए जा रहे जलप्रदाय एवं सीवरेज परियोजना के कार्यों के सम्बन्ध में आसिफ खान सभापति नगर परिषद कुचामन की अध्यक्षता में व रविन्द्र कुमार एडीम कुचामन की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक रखी गई।
सभापति आसिफ खान की ओर से आरयूआईडीपी के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अशोक कुमार जैन, अधीक्षण अभियंता, आरयूआईडीपी ने बताया कि परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है, कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने का प्रयास किया जा रहा है। सभापति ने कहा कि कार्यों को करते समय आमजन को कम से कम असुविधा हो यह ध्यान में रखते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करवाया जाकर शीघ्रता शीघ्र पूर्ण करवाया जायें।
रविन्द्र कुमार एडीएम, कुचामन ने निर्देशित किया कि आमजन की कार्यों के प्रति परिवाद व शिकायत को निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही करें व गुणवत्ता का ध्यान रखें साथ ही सभी विभागों के साथ समन्वय रखें। निर्माणाधीन मलजल शोधन संयंत्र से शोधित जल का पुर्नउपयोग हेतु संभावनायें तलाश कर योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जाए।
इस हेतु एक कमेटी का गठन जिसमें तहसीलदार कुचामन, आयुक्त नगर परिषद, अधिशाषी अभियंता आरयूआईडीपी को सम्मलित करते हुए किया गया।
पिन्टू लाल आयुक्त नगर परिषद द्वारा बताया गया कि कार्य के दौरान व कार्य पश्चात मौके की साफ सफाई का कार्य समय पर करवावें ताकि आमजन को कार्य से असुविधा ना हो।
उक्त बैठक में मनोज कुमार उपखण्ड अधिकारी कुचामन, श्रीमति प्रतिभा अधिशाषी अभियंता आरयूआईडीपी, आर.एल. मीना, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी, बच्चू सिंह सहायक अभियंता पीएचईडी, ललित कुमार सहायक अभियंता नगर परिषद, कुलदीप कुमावत कनिष्ठ अभियंता पी. डब्ल्यू डी. परियोजना प्रबन्धक शाहनवाज हसन, एसीएम सीएमएससी 01 अरूण कनौजिया उपस्थित थे।