Wednesday, November 27, 2024
Homeकुचामनसिटी न्याय आपके द्वार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 न्याय आपके द्वार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कुचामन न्यायिक परिसर से न्यायाधीश सुन्दरलाल खारोल ने मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना ।

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के निर्देशानुसारएवं अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा  समिति अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुन्दर लाल खारोल ने कुचामन न्यायालय परिसर से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार एवम राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का आमजन के मध्य में प्रचार प्रसार करने के लिए मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

- विज्ञापन -image description

खारोल ने बताया कि विधिक समिति द्वारा नियुक्त पैनल अधिवक्तागण श्री रमेश चौधरी, महेश पारीक एवं विनोद सिंह तथा लॉ स्टूडेंट एवं पैरालिगल वॉलियन्टर द्वारा कुचामन तालुका के गांव-गावं जाकर विभिन्न प्रकार के कानूनों से आमजन को जागरूक किया जायेगा ताकी न्याय सब के लिए थीम को सही मायने में साकार किया जा सकें।

- Advertisement -image description

वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशएवं अति मुख्य न्यायिक मजिस्टेट ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया की राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित मोबाईल वैन का नालसा की योजना कैच ऑफ यंग थीम के अंतर्गत अधिवक्तागण व लॉ स्टूडेंट ने कुचामन, न्यायिक क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं शिक्षण संस्थाओं में जाकर आमजन को साइबर क्राइम, राष्ट्रीय लोक अदालत, बाल विवाह निषेध, बाल-श्रम, श्रमिकों के अधिकार, एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से विद्यार्थीयों, आमजन एवं युवा के मध्य प्रचार प्रसार करते हुए जागरूकता कार्यक्रम किए जायेगें।

मोबाईल वैन न्याय आपके द्वार अभियान कार्यक्रम के दौरान बार संघ सदस्य महेश पारीक, अपर लोक अभियोजक दौलत खान, अधिक्तागण महेश पारीक, प्रेमसिंह बीका, विनोद सिंह, दराब खान, भंवर लाल , रमेश चौधरी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!