नगरपरिषद की साधारण सभा: लाइव रिपोर्ट
हेमंत जोशी/विमल पारीक @ कुचामनसिटी। यहां नगरपरिषद सभागार में सोमवार को नगरपरिषद की साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभापति आसिफ खान ने शहर के विकास के लिए करीब 90 करोड़ का बजट पेश किया। जिसको सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।
बैठक के शुभारंभ पर सभा में भाजपा पार्षद विक्रम राजोरिया और नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद संपति देवी चावला का विधायक द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। सभी पार्षदों ने राज्य मंत्री का भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।सभापति ने विधायक एवम राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी को बधाई देते हुए उनके पिछले कार्यकाल की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि नए कार्यकाल में भी उनका सहयोग मिलेगा। इस पर सभी सदस्यों ने ताली बजाकर स्वागत किया।
सभापति आसिफ खान ने 89. 23 करोड़ का बजट पारित करके शहर के विकास के लिए काम करने की बात की। उन्होंने सिटी पार्क और टाउन हॉल के निर्माण की मांग पर सभी पार्षदों का समर्थन प्राप्त किया। उन्होंने इसके लिए सरकार से बजट जारी करवाने के लिए मंत्री विजयसिंह चौधरी से मांग की।
वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान एवं 2023-24 के संशोधित बजट अनुमान पर विचार विमर्श के बाद पूर्व विधायक स्व. रामेश्वरलाल चौधरी और स्व. हरिश चन्द्र कुमावत पूर्व विधायक नांवा की मूर्ति स्थापना पर विचार किया गया। सदन की ओर से दोनों ही दिवंगत नेताओं की मूर्ति लगवाने का समर्थन किया। इसके बाद सिटी पार्क और टाउन हॉल कार्यों का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। रुडीपी द्वार क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण पर विचार व्यक्त किए गए। जिस पर रुडिप और परिषद ने आपसी सहयोग से शहर की सड़कों के सुधार की बात कही। जल के पुनरुपयोग के लिए भूमि आवंटन पर विचार व्यक्त किए गए।
राजस्थान और देश दुनियां की खबरें जानने के लिए क्लिक करें – spotnow.in पर। जहां आपको मिलेगी हर राजनीतिक घटनाक्रम, सरकारी योजना और हरपहलु से जुड़ी खबर की जानकारी।
पुराने नगरपरिषद भवन के कायाकल्प पर चर्चा के बाद पुराने नगर परिषद भवन को लेकर आयुक्त पिंटूलाल जाट ने कहा कि उसका अच्छा निर्माण हो जाए। उसकी उसकी मरम्मत करके वहां पर एक पुस्तकालय बनाया जाए, जिस पर सभी ने सहमति दी। कर्मचारियों का स्थाईकरण और पदोन्नति पर निर्णय लिया गया।
आरोप – प्रत्यारोप
विकास कार्य और सफाई व्यवस्था पर विचार के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष बाबूलाल कुमावत ने कहा कि सभापति ने बाईपास के बाहर सीसी रोड बनवा ली है अगर वही पैसा शहर के विकास कार्य में खर्च होता तोअच्छा होता। इस पर कांग्रेसी पार्षद फजलू रहमान ने कहा कि है कुछ पार्षदों ने अपने खेतों में पाइपलाइन लगवाई और सड़के बनवाई है। इस पर कहा गया कि इस बात को समापन कर ले तो ही अच्छा रहेगा। आपसी सहयोग की कई बातें सामने आ सकती है।
वार्ड 30 में पानी की समस्या
पार्षद गोरूराम कुमावत ने कहा कि प्रेमराज जी का बांसड़ा में पिछले 30 साल से पानी की समस्या है विधायक और नगर परिषद से अनुरोध है कि हमारी समस्या को जल्दी पूरी करें।
सुरेंद्र नगर में कीचड़ की समस्या
पार्षद मानसिंह ने कहा कि सुरेन्द्र नगर में कई जगह पर पानी भराव की समस्या है जिसका जल्द ही समाधान करवाना जरूरी है क्योंकि अभी शादी विवाह का सीजन चल रहा है लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अब बनाई जाएगी कमेटियां
नगर परिषद में पिछले तीन साल से कमेटी नहीं बनी है उसको लेकर चर्चा की गई, जिसमें विधायक ने कहा कि कमेटी बनाने का प्रस्ताव पास सदन से किया जाता है, अब जल्दी कमेटियां बनाई जाएगी।
अब सदन में नही होगी पुलिस
कांग्रेस पार्षद फारूक टाक ने कहा कि हर बार सदन में पुलिस को बुलाकर हमें धमकाया जाता है क्या नगर परिषद में इस बार भी पुलिस आएगी जिस पर विधायक ने कहा अब कोई पुलिस नहीं आएगी आराम से सभी अपनी बात कह सकते हैं।
राजस्थान और देश दुनियां की खबरें जानने के लिए क्लिक करें – spotnow.in पर। जहां आपको मिलेगी हर राजनीतिक घटनाक्रम, सरकारी योजना और हरपहलु से जुड़ी खबर की जानकारी।
सोलर लाइट लगवाने की मांग
पार्षद फजलू रहमान ने कहा कि शहर में सॉलर ऊर्जा लाइटों का प्रस्ताव लेना चाहिए। जिससे कि लोगों को समस्याओं का समाधान न करना पड़े कई बार तार टूट जाता है, कई बार लाइट खराब हो जाती है। सोलर लाइट से ऐसी समस्या नहीं आएगी। जिस पर सभी ने सहमति जताई।
जमादार बनाए जाने की जांच
नेता प्रतिपक्ष अनुलसिंह ने पिछली बोर्ड बैठक में बिना प्रस्ताव के ही पीछे से विकास कुमार को जमादार बनाने का विरोध किया। जिस पर एक जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच करने का निर्णय लिया गया।
इन बिंदुओं पर चर्चा करते हुए, साधारण सभा का समापन किया गया।
राजस्थान और देश दुनियां की खबरें जानने के लिए क्लिक करें – spotnow.in पर। जहां आपको मिलेगी हर राजनीतिक घटनाक्रम, सरकारी योजना और हरपहलु से जुड़ी खबर की जानकारी।