Thursday, April 3, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन पुलिस की तत्परता से कार्रवाई, साइबर ठगी की राशि परिवादी को...

कुचामन पुलिस की तत्परता से कार्रवाई, साइबर ठगी की राशि परिवादी को वापस दिलाई

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: शहर के एक व्यापारी से साइबर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। राजीनामे के बाद न्यायालय ने आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है। 

- विज्ञापन -image description

यह घटना व्यापारी महेश रामचंद्रका के साथ हुई, जिनसे आरोपियों ने करीब 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। हालांकि पुलिस की तत्पर कार्रवाई के बाद आरोपियों ने ठगी की राशि वापस कर दी और इसके बाद राजीनामा पेश किया गया, जिसके बाद आरोपियों को जमानत मिल गई।

- विज्ञापन -image description
image description

आरोपियों ने शहर के व्यापारी महेश रामचंद्रका को अपने जाल में फंसाया था। वे कंस्ट्रक्शन सामग्री की आपूर्ति का झांसा देकर अलग-अलग बैंक खातों में बड़ी रकम जमा करवा लेते थे। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जल्दी ही आरोपियों को केरल से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 48 लाख रुपये की ठगी की राशि भी बरामद की गई, जो बाद में आरोपी वंदना पी आर और श्रीजीत आर नायर के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके परिजनों ने कुचामन पहुंच कर पुलिस के साथ मिलकर पीड़ित व्यापारी महेश रामचंद्रका को ठगी की राशि लौटा दी। इस पर महेश रामचंद्रका की ओर से राजीनामा किया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

महेश रामचंद्रका ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना था कि पुलिस ने मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की। 

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई और थानाधिकारी सतपालसिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने केरल पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया और ठगी की राशि वापस दिलवाई। इस मामले में पुलिस टीम के हेडकांस्टेबल रामदेव पूरी और गजेन्द्रसिंह की भी अहम भूमिका रही। आरोपियों को न्यायालय ने जमानत दे दी है। 

कुचामन न्यूज: सभापति आसिफ खान व पूर्व पार्षद आरिफ का जताया विरोध

कुचामनसिटी में नगर परिषद के वार्डों के परिसीमांकन और पुनर्गठन के लिए नोटिस जारी

कुचामन में साइबर फ्रॉड के मामले में केरल से पकड़े गए आरोपी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!