Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइम न्यूज2 बंदूकों के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार, दो जेसीबी और एक कार...

2 बंदूकों के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार, दो जेसीबी और एक कार जब्त

- विज्ञापन -image description

परबतसर। पुलिस की भू-माफियाओं पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की  गई है। 2 बंदूकों के साथ 6 बदमाशों को  गिरफ्तार करने के साथ ही दो जे.सी.बी. मशीन व एक स्कॉर्पियों गाड़ी जब्त की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण नायक नूनावत (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना – कुचामन के निर्देशन में  धर्मवीर सिंह जानू (आरपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामनसिटी व भवानीसिंह शेखावत (आरपीएस) वृताधिकारी मकराना के निकटतम सुपरविजन में नन्दलाल रिणवा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना परबतसर मय टीम द्वारा दिनांक 06 अक्टूबर को भू-माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए ग्राम मंगलाना क्षेत्र मे भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए पाये जाने पर दो जे.सी.बी. मशीनें व एक स्कॉर्पियो एवं दो 12 बोर राईफल जब्त की गई।

क्या है मामला

- विज्ञापन -image description

 दिनांक 6 अक्टूबर को पुलिस थाना परबतसर पर सूचना मिली कि गौशाला के सामने मंगलाना क्षेत्र मे भू-माफियाओं द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। जिस पर नन्दलाल थानाधिकारी पुलिस थाना परबतसर मय टीम द्वारा घटना की गंभीरता के मध्यनजर तुरन्त रवाना होकर गौशाला के सामने पहुँचे। जहाँ पर अवैध रूप से भू-माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करने हुए पाए  गए।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ भू माफियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। भू-माफियों के साथ अवैध रूप से कब्जा करने की वारदात में सहयोग करने वालों के विरूद्ध भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जावेगी। इस संबंध में जिन की मिलाभगती है, उनकी जाँच की जा रही हैं।

गिरफ्तार आरोपी

आरोपी सुरेश माली, रवि शर्मा, बजरंगसिंह,  श्यामसिंह, यासीन, असलम, को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!