
कुचामन न्यूज: शहर में गौवंश पर अमानवीयता की घटना के विरोध में आज रविवार से सर्व समाज ने कुचामन पुलिस थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गौवंश पर तेजाब डालने की गंभीर घटना के बावजूद अब तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।


इस घटना के खिलाफ 15 मार्च को राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता के चलते आज सर्व समाज के लोग और गौ रक्षक दल के सदस्य पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
धरने की अगुवाई अंकित शर्मा और गौ रक्षक दल के सदस्यों ने की, जिसमें सर्व समाज एकता फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार सावर मित्तल डीडवाना भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जय गौ माता के नारों के साथ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो यह आंदोलन और तेज होगा।
पूरा मामला:
12 मार्च 2025 की रात करीब 10 से 15 निराश्रित गौवंश पर तेजाब डाला गया, जिससे उनकी त्वचा बुरी तरह झुलस गई।
यह हृदयविदारक दृश्य देख स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कुचामन में पिछले कुछ महीनों से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन अब तक किसी पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
25 सितंबर 2024 को भी एक युवक को सीसीटीवी कैमरे में गौवंश के शरीर पर ब्लेड मारते हुए देखा गया था, लेकिन उसके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब फिर से तेजाब हमले जैसी बर्बरता ने समाज में आक्रोश पैदा कर दिया है…पूरी खबर जानें
कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह से गौवंश पर तेजाब डालने वालों को सख्त सजा दिलाने की मांग