Thursday, November 6, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी: जयपुरी लोहार जमात का 24वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, 55...

कुचामन सिटी: जयपुरी लोहार जमात का 24वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, 55 जोड़े बने हमसफ़र

- विज्ञापन -image description
IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. जयपुरी लोहार जमात संस्था, कुचामन द्वारा आयोजित 24वां सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को जूसरी बाईपास, टोरड़ा रोड स्थित आयोजन स्थल पर पूरे उत्साह और सामाजिक एकता के माहौल में सम्पन्न हुआ।

- विज्ञापन -image description
image description

प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 55 जोड़े निकाह के पवित्र बंधन में बंध गए, तो मंच से उठती दुआओं और बधाइयों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।

- विज्ञापन -image description

आयोजन स्थल पर सुबह से ही समाज के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वर–वधू के निकाह कार्यक्रमों में धर्मगुरुओं ने निकाह की रस्में अदा करवाईं। इस दौरान मंच से समाज की तरक्की और सुधार के संदेश दिए गए।

- Advertisement -ishan

गणमान्य व्यक्तियों ने दिया आशीर्वाद

सम्मेलन में वर–वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, कुचामन नगर परिषद सभापति आसिफ खान, उप सभापति हेमराज चावला सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने नवविवाहित जोड़ो को शुभकामनाएं दीं। अतिथियों ने इस आयोजन को समाज सुधार की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।

सादगी और शरई तरीके से हुईं शादियां

संस्था के सदर अब्दुल हमीद मुगल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में सादगीपूर्ण शादियों को बढ़ावा देने और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का संदेश दे रहा है।

कमेटी प्रमुख हाजी इमामुद्दीन कालूत ने कहा कि हर जोड़े को समिति की ओर से जरूरत के मुताबिक घरेलू उपयोग का सामान भेंट किया गया, जिससे शादी के बाद उन्हें सुविधा मिल सके। नायब सदर अब्दुल हनीफ मुगल ने कहा कि समाज के लोगों में सामूहिक विवाह को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। वहीं सचिव हाजी मुश्ताक जोया ने बताया कि बाहर से आए मेहमानों के ठहरने और खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएं समाजसेवियों के सहयोग से सुचारू रूप से की गईं।

समाज में बढ़ रहा सामूहिक विवाह का चलन

पदाधिकारियों ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आ रहा है। लोग अब शरई तरीके से सादगीपूर्ण निकाह करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी क्रम में अब शादी के बाद वधू पक्ष की ओर से अलग से दावत करने की परंपरा भी समाप्त कर दी गई है।

कुचामन सिटी में शरद पूर्णिमा पर निशुल्क आयुर्वेदिक औषधि और खीर का वितरण

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!