कुचामन सिटी. जयपुरी लोहार जमात संस्था, कुचामन द्वारा आयोजित 24वां सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को जूसरी बाईपास, टोरड़ा रोड स्थित आयोजन स्थल पर पूरे उत्साह और सामाजिक एकता के माहौल में सम्पन्न हुआ।


प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 55 जोड़े निकाह के पवित्र बंधन में बंध गए, तो मंच से उठती दुआओं और बधाइयों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।

आयोजन स्थल पर सुबह से ही समाज के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वर–वधू के निकाह कार्यक्रमों में धर्मगुरुओं ने निकाह की रस्में अदा करवाईं। इस दौरान मंच से समाज की तरक्की और सुधार के संदेश दिए गए।


गणमान्य व्यक्तियों ने दिया आशीर्वाद
सम्मेलन में वर–वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, कुचामन नगर परिषद सभापति आसिफ खान, उप सभापति हेमराज चावला सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने नवविवाहित जोड़ो को शुभकामनाएं दीं। अतिथियों ने इस आयोजन को समाज सुधार की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
सादगी और शरई तरीके से हुईं शादियां
संस्था के सदर अब्दुल हमीद मुगल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में सादगीपूर्ण शादियों को बढ़ावा देने और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का संदेश दे रहा है।
कमेटी प्रमुख हाजी इमामुद्दीन कालूत ने कहा कि हर जोड़े को समिति की ओर से जरूरत के मुताबिक घरेलू उपयोग का सामान भेंट किया गया, जिससे शादी के बाद उन्हें सुविधा मिल सके। नायब सदर अब्दुल हनीफ मुगल ने कहा कि समाज के लोगों में सामूहिक विवाह को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। वहीं सचिव हाजी मुश्ताक जोया ने बताया कि बाहर से आए मेहमानों के ठहरने और खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएं समाजसेवियों के सहयोग से सुचारू रूप से की गईं।

समाज में बढ़ रहा सामूहिक विवाह का चलन
पदाधिकारियों ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आ रहा है। लोग अब शरई तरीके से सादगीपूर्ण निकाह करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी क्रम में अब शादी के बाद वधू पक्ष की ओर से अलग से दावत करने की परंपरा भी समाप्त कर दी गई है।
कुचामन सिटी में शरद पूर्णिमा पर निशुल्क आयुर्वेदिक औषधि और खीर का वितरण






