Thursday, November 6, 2025
Homeकुचामनसिटीअगेती खरीफ फसल अंकुरित होने के बाद कुचामन सिटी के किसानों ने...

अगेती खरीफ फसल अंकुरित होने के बाद कुचामन सिटी के किसानों ने शुरू की निराई-गुड़ाई

खेतों में लहराई बाजरे की फसल, किसान पुरुष-महिलाएं जुटे मेहनत में

- विज्ञापन -image description
IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. उपखंड क्षेत्र के किसानों ने अगेती बोई गई खरीफ फसल के अंकुरित होने के बाद खेतों में निराई-गुड़ाई का कार्य शुरू कर दिया है।

- विज्ञापन -image description
image description

किसान सुबह से शाम तक खेतों में पसीना बहाकर फसल की देखभाल में जुटे हुए हैं। फसल के शुरुआती लक्षण अच्छे दिखाई दे रहे हैं और पौधे पूरी तरह से विकसित होकर खेतों में अंकुरित हो चुके हैं।

- विज्ञापन -image description

जिले में अधिकांश किसान पारंपरिक फसलों की खेती करते हैं, जिनमें मुख्य रूप से ज्वार, बाजरा, ग्वार, मूंग, मोठ, चवला, तिल, काकड़ी, मतीरा और मूंगफली शामिल हैं। किसानों ने बताया कि अच्छी बारिश के बाद फसल का अंकुरण बेहतर हुआ है, जिससे उनके चेहरों पर रौनक नजर आ रही है।

किसान परसाराम बुगालिया, रामनिवास बुरड़क, तीलोकाराम और बजरंगलाल बुगालिया ने बताया कि अगेती फसल खेतों में अच्छी तरह अंकुरित होकर बड़ी हो चुकी है। अब वे फसल की निराई-गुड़ाई कर उसमें खाद और यूरिया देने की तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि निराई-गुड़ाई के बाद फसल को पहला पानी मिलना जरूरी होता है, तभी पौधा पूरी तरह विकसित होकर अच्छा उत्पादन देता है।

- Advertisement -ishan

किसानों ने यह भी बताया कि जिन क्षेत्रों में समय पर बारिश नहीं हुई, वहां अब तक खरीफ फसल की बुवाई नहीं हो सकी है। यदि आने वाले एक सप्ताह में बारिश नहीं हुई, तो शेष किसान खरीफ बुवाई से वंचित भी रह सकते हैं।

वहीं किसान श्रवणराम मेघवाल और रुघाराम बुगालिया ने बताया कि उन्होंने पछेती बुवाई की है, जिसे अंकुरित होने में अभी समय लगेगा। दूसरी ओर, अगेती फसल बोने वाले किसान अब खेतों में निराई-गुड़ाई करके खाद डालने का प्रयास कर रहे हैं।

फिलहाल जिन किसानों की फसल अंकुरित होकर तैयार हो चुकी है, उन्होंने खेतों में निराई-गुड़ाई का कार्य तेज़ कर दिया है। कई खेतों में बाजरे की फसल लहराती नजर आ रही है, जहां पुरुष और महिलाएं मिलकर खरपतवार की सफाई में जुटे हुए हैं।

कुचामन सिटी: खारिया के ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए आरोप, किया पंचायत कार्यालय का घेराव

कुचामन सिटी में मंदिर के महंत से करोड़ों की जमीन हडपने का प्रयास, पुलिस थाने में मामला दर्ज

कुचामन सिटी में बारिश शुरू, आसपास के शहरों में भी बरसे मेघ

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!