
कुचामन न्यूज: रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) मकराना ने कुचामन सिटी में एक ई-मित्र सेंटर पर छापा मारकर रेलवे टिकटों की अवैध दलाली का भंडाफोड़ किया है।

यह कार्रवाई 2 मई को की गई, जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और अवैध टिकट बरामद किए गए।


दरअसल, कुचामन सिटी के पुराने बस स्टैंड स्थित लक्ष्मी ई-मित्र सेंटर पर रेलवे टिकटों की गैरकानूनी बिक्री की जा रही है। यह सेंटर नंदकिशोर पुत्र पोकरराम निवासी कुचामन सिटी द्वारा संचालित किया जा रहा था। सूचना के आधार पर रेसुब की टीम ने कुचामन थाना पुलिस की मदद से सेंटर पर छापा मारा। आरोपी नंदकिशोर को 2 मई 2025 को हिरासत में लिया गया, जिसे पूछताछ के बाद जोधपुर भेजा गया, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रेलवे पुलिस कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि एक छात्र से मिली सूचना के आधार यह कार्रवाई रेलवे मंत्रालय के निर्देशानुसार की गई है। जानकारी मिली कि कुचामन सिटी में एक ई-मित्र सेंटर पर अवैध रेलवे टिकट बनाए जा रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर लक्ष्मी ई-मित्र की जांच की, जहां से 3-4 अवैध टिकट बरामद हुए।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के पास IRCTC (आईआरसीटीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त कोई प्रमाणपत्र नहीं था, और वह बिना किसी अधिकृत लाइसेंस के रेलवे टिकटों का अवैध रूप से बेच रहा था।
नावां न्यूज: नमक रिफाइनरियों से बढ़ता प्रदूषण और उड़ रही नमक की धूल
कुचामन न्यूज: मोक्ष धाम में रात को लगी भीषण आग, VIDEO
कुचामन न्यूज: बिना पार्किंग सुविधा के शहर में चल रहे शॉपिंग मॉल