Saturday, April 26, 2025
Homeकुचामनसिटीमौलासर न्यूज: पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को दबोचा

मौलासर न्यूज: पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को दबोचा

- विज्ञापन -image description

मौलासर न्यूज: पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में डीडवाना-कुचामन जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

- विज्ञापन -image description

पुलिस ने एक युवक को अवैध एकनाली टोपीदार बंदूक और लोहे के कई टुकड़ों के साथ गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description
image description

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रकाश पुत्र भंवराराम (उम्र 30 वर्ष) निवासी माण्डेता जिला सीकर के रूप में हुई है, जो इन दिनों मौलासर थाना क्षेत्र के डेरा डाबड़ा में रह रहा था।

25 अप्रैल को गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति डाबड़ा की सरहद में हथियार लेकर संदिग्ध हालत में घूम रहा है।

- Advertisement - Physics Wallah

इस पर एएसआई छोटूराम के नेतृत्व में टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध एकनाली टोपीदार बंदूक बरामद हुई। साथ ही एक थैले से तीन गोलीनुमा लोहे के टुकड़े, 12 छोटे टुकड़े, डेढ़ इंच का एक टुकड़ा और एक सरिये जैसा लोहे का टुकड़ा मिला।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शंभु सिंह को सौंपी गई है। इस पूरी कार्रवाई में थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सहित पुलिसकर्मी गोपीकृष्ण, छोटूराम, रमेश सारण और हंसराज  की अहम भूमिका रही।

कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप

कुचामन सिटी में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की संभावना

नावां न्यूज: अपहरण और लूट मामले में इनामी डकैत गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!