
मौलासर न्यूज: पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में डीडवाना-कुचामन जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने एक युवक को अवैध एकनाली टोपीदार बंदूक और लोहे के कई टुकड़ों के साथ गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रकाश पुत्र भंवराराम (उम्र 30 वर्ष) निवासी माण्डेता जिला सीकर के रूप में हुई है, जो इन दिनों मौलासर थाना क्षेत्र के डेरा डाबड़ा में रह रहा था।
25 अप्रैल को गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति डाबड़ा की सरहद में हथियार लेकर संदिग्ध हालत में घूम रहा है।
इस पर एएसआई छोटूराम के नेतृत्व में टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध एकनाली टोपीदार बंदूक बरामद हुई। साथ ही एक थैले से तीन गोलीनुमा लोहे के टुकड़े, 12 छोटे टुकड़े, डेढ़ इंच का एक टुकड़ा और एक सरिये जैसा लोहे का टुकड़ा मिला।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शंभु सिंह को सौंपी गई है। इस पूरी कार्रवाई में थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सहित पुलिसकर्मी गोपीकृष्ण, छोटूराम, रमेश सारण और हंसराज की अहम भूमिका रही।
कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप