
कुचामन न्यूज: मूनपुरा, देवगढ़ और नानूपुरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए अपने गांवों को पुनः पांचवा ग्राम पंचायत में शामिल किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में पंचायत पुनर्गठन के दौरान उनके गांवों को शेषमा बास पंचायत में जोड़ दिया गया है जो कि भौगोलिक और सामाजिक दृष्टि से असुविधाजनक है।


उन्होंने बताया कि शेषमा बास उनके गांवों से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है। वहां तक सीधा आवागमन भी नहीं है जिससे ग्रामीणों को दैनिक कार्यों और प्रशासनिक कामों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मूनपुरा, देवगढ़ और नानूपुरा को शेषमा बास पंचायत से हटाकर पूर्ववत पांचवा ग्राम पंचायत में सम्मिलित किया जाए ताकि स्थानीय निवासियों को सुगम प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
कुचामन सिटी में दो पक्षों में विवाद, युवकों से मारपीट के बाद थाने में धरना
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य को कुचामन कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, पूछताछ में कई खुलासे
कुचामन में बच्चों से मारपीट केस में गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व समाज का ज्ञापन