
कुचामन न्यूज: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश व पूर्व उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के निर्देशानुसार आज नगर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुचामन व नावां के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बीएसएनएल कार्यालय के सामने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया और सरकार विरोधी नारे लगाए।


प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से प्रताड़ित किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से तानाशाही और लोकतंत्र के खिलाफ है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि न केवल कांग्रेस, बल्कि समूचे विपक्ष को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नावां विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता संसद से सड़क तक संघर्ष करेंगे और तानाशाही का मुंहतोड़ जवाब देंगे। ब्लॉक अध्यक्ष भंवर अली खान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसी नीतियों से डरने वाले नहीं हैं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अंत तक संघर्ष करेंगे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जनता की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष को निशाना बना रही है, जो कि पूरी तरह से गलत और लोकतंत्र के विरुद्ध है।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष भंवर अली खान, नावां नगर अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष उदय सिंह खारिया, जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत, शेर खान, नगर परिषद कुचामन के उपसभापति हेमराज चावला, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष ईश्वरराम सोहू, महिला कांग्रेस महासचिव मृदुला कोठारी, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं विश्व जाट महासभा अध्यक्ष परसराम बुगालिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: नए लुक में गैंगस्टर आदित्य जैन कोर्ट में, पुलिस ने फिर लिया रिमांड पर
कुचामन में बच्चों से मारपीट केस में गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व समाज का ज्ञापन
कुचामन सिटी में दो पक्षों में विवाद, युवकों से मारपीट के बाद थाने में धरना