Saturday, April 26, 2025
Homeडीडवानाडीडवाना में आईजी के सामने पुलिस ने किया अपहरण का सीन रीक्रिएट

डीडवाना में आईजी के सामने पुलिस ने किया अपहरण का सीन रीक्रिएट

आईजी ने कानून व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

- विज्ञापन -image description

डीडवाना न्यूज: राजस्थान एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने सोमवार को डीडवाना का दौरा किया।

- विज्ञापन -image description

इस दौरान उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

- विज्ञापन -image description
image description

आईजी शर्मा ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत बैंड वादन का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरक, कंट्रोल रूम और वाहनों सहित विभिन्न शाखाओं की स्थिति की समीक्षा की। पुलिसकर्मियों ने उनके समक्ष अपहरण व हत्या जैसे अपराधों की घटनाओं का सीन रीक्रिएट कर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अनुसंधान प्रक्रिया का प्रदर्शन किया।

इस दौरान एक केस में युवक के अपहरण की सूचना पर मौलासर थाना पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी और अपहृत की सुरक्षित बरामदगी का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इसी तरह फव्वारा सर्किल पर शव मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक टीम की कार्रवाई का भी सीन रीक्रिएट किया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

आईजी हेमंत शर्मा ने पुलिस लाइन में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने जिलेभर से आए पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि पुलिस को समाज के संसाधनों के साथ मिलकर जनता से संवाद बढ़ाना होगा। शांति समिति, सीएलजी और महिला सखी जैसे नवाचारों को सक्रिय कर समाज को अपराध और भयमुक्त बनाया जा सकता है।

आईजी शर्मा ने एसपी कार्यालय में नव निर्मित आगंतुक कक्ष और मीटिंग हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली, जिसमें कानून व्यवस्था, दर्ज प्रकरणों और परिवादों की विस्तृत समीक्षा की गई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस को आधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है और सभी अधिकारियों को इससे निपटने का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आईजी शर्मा ने पुलिसकर्मियों को शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार रखने, फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और समाज के साथ समन्वय बनाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

कुचामन न्यूज: नावां में गांजे के अवैध व्यापारी को कुचामन एडीजे कोर्ट ने सुनाई 10 साल जेल की सजा

कुचामन न्यूज: हार्डकोर बदमाश रिछपाल जाट को किया गिरफ्तार

कुचामन में महिला ने नाबालिग लड़कों से करवाए गहने चोरी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!