
कुचामन न्यूज: संस्कृति जनजागरण समिति कुचामन सिटी के तत्वावधान में होली महोत्सव पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 12 मार्च को रात 8:30 बजे से होली चौक (पुराने बस स्टैंड) पर होगा।

जिसमें एक से बढ़कर एक प्रसिद्ध कवि पहली बार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इससे पहले मूर्खाधिराज की सवारी डीजे और ढोल-धमाके के साथ निकाली जाएगी, जो आकर्षण का केंद्र होगी। इस अवसर पर शहर के 33वें शिरोमणि को ‘कुचामन रत्न’ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। कवि सम्मेलन में राजस्थानी, हास्य और वीररस के कवि अपनी प्रभावशाली रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे, वहीं कवयित्रियों की प्रस्तुति भी विशेष आकर्षण होगी।


यह आयोजन नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व ‘शिरोमणि कुचामन रत्न’ स्व. नटवरलाल वक्ता की स्मृति में साहित्यिक श्रद्धांजलि के रूप में किया जा रहा है। संयोजक जागृत नथमल शर्मा ने सभी साहित्य प्रेमियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने की अपील की है।
नावां न्यूज: बजरी खननकारियों का आतंक, पुलिस को दी डंपर ऊपर चढ़ाने की धमकी
नावां न्यूज: पुलिसकर्मी को डंपर से कुचलने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गांव बांसा में वीर तेजाजी व सवाईभोज के अपमान के विरोध में धरना