Saturday, March 15, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: हिरानी में 500 वर्षीय पुस्तेनी माला प्रतियोगिता, विजेताओं का सम्मान

कुचामन न्यूज: हिरानी में 500 वर्षीय पुस्तेनी माला प्रतियोगिता, विजेताओं का सम्मान

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: हिरानी गांव में 500 वर्षों से लगातार चली आ रही ऐतिहासिक पुस्तेनी माला प्रतियोगिता का इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने दमखम का प्रदर्शन किया। 

- विज्ञापन -image description

हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन पूरे जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और विजेताओं का हौसला बढ़ाया।

- विज्ञापन -image description
image description

प्रतियोगिता के दौरान 55 किग्रा और 50 किग्रा वर्ग की माला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विभिन्न प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 55 किग्रा वर्ग में हरेंद्र इनानिया (नागौर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि किशनलाल गुर्जर दूसरे स्थान पर और राकेश गुर्जर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, 50 किग्रा वर्ग में यशपाल गुर्जर ने पहला स्थान प्राप्त किया, विकास वाल्मीकि दूसरे स्थान पर और धारा सिंह तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के समापन के बाद सभी विजेताओं को पंचायत की ओर से सम्मानित किया गया।

इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान गांव की प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं। सरपंच मदनलाल कुमावत, उप सरपंच झबर सिंह, युवा नेता रमेश कलकला, गोविंद सिंह, अशोक शर्मा, प्रकाश माली, कमल डोडवाड़िया सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।

- Advertisement - Physics Wallah

गांव के बुजुर्गों ने बताया कि यह प्रतियोगिता गांव की एक प्राचीन परंपरा है, जो सदियों से चली आ रही है। यह न केवल शारीरिक शक्ति और सहनशक्ति को बढ़ावा देती है, बल्कि ग्रामीण संस्कृति और खेल भावना को भी जीवित रखती है। स्थानीय पंचायत और ग्रामीणों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नावां न्यूज: मारोठ के मंदिर भूमि का जमीनी विवाद, अधिवक्ता को थाने में बैठाने का विरोध

कुचामन न्यूज: गौशाला में तोड़फोड़ व धमकी देने का मामला, ग्रामीणों में रोष

कुचामन में जल विभाग कर्मचारी से मारपीट, जलापूर्ति ठप की चेतावनी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!