कुचामन न्यूज़: देवनारायण विकास समिति गुर्जर समाज की ओर से दो दिवसीय देवनारायण जयंती महोत्सव पर मंगलवार को गुर्जर समाज की लोक कला संस्कृति की ऐतिहासिक झलक देखने को मिली।
देवनारायण विकास समिति कुचामन सिटी अध्यक्ष बजरंगलाल गुर्जर ने बताया कि देवनारायण भगवान 1113 वीं जयन्ति महोत्सव 2025 का दो दिवसीय आयोजन ऐतिहासिक और विशाल हुआ।
कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर स्कूल संचालक को धमकाकर 2 लाख रुपए वसूलने का आरोप
देवनारायण मंदिर डीडवाना रोड से विशाल और ऐतिहासिक शोभायात्रा भगवान देवनारायण की सजी हुई रथ में सवार झांकी के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। इस मौके पर राजस्व मंत्री विजयसिंह चौधरी, देवनारायण विकास समिति अध्यक्ष बजरंगलाल गुर्जर, प्रधान नावां संतोष गुर्जर, एडवोकेट राजेश गुर्जर, हनुमान गुर्जर जिलिया, पार्षद चेतन गुर्जर, काॅपरेटिव चेयरमैन दीपपुरा चेनाराम गुर्जर, भाजपा नेता राजेन्द्र कुमावत, सरपंच देवीलाल कुमावत, भूराराम शेषमा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनिता रांदड, राधेश्याम गटाणी सहित की मौजूदगी में हुआ।
कुचामन न्यूज़: सूने मकान में लाखों के गहने और नकदी चोरी
अतिथियों ने विधिवत् पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवानगी दी। एतिहासिक विशाल शोभायात्रा एवं मेला आयोजित हुआ। शोभायात्रा डीडवाना रोड़, बस स्टेण्ड, स्टेशन रोड़, गुर्जर मोहल्ला, कड़वा मार्केट होते हुए पुनः देवनारायण मन्दिर पर सम्पन्न हुई। इस मौके पर पार्षद चेतन गुर्जर, धनराज गुर्जर, रामनारायण गुर्जर, समिति कोषाध्यक्ष हीराराम म्हांसी, एडवोकेट हीराराम गुर्जर, पप्पूराम डोई, गोपाल गुर्जर मिठड़ी, कानजी म्हांसी, भंवरलाल हुडिया, काॅपरेटिव चेयरमैन दीपपुरा चेनाराम गुर्जर, डॉ. रामकुमार गुर्जर, मेघराज गुर्जर मारोठ, सुरेश हाकला, भंवरलाल पुजारी, चौथूराम झीझड, गणेश गुर्जर, हरिराम गुर्जर दीपपुरा, भंवरलाल कोली, राम गुर्जर दीपपुरा, गोविंदराम कोली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कुचामन न्यूज़: बिना दहेज की शादी कर समाज को नई राह दिखा रहा जांगिड़ परिवार
देवनारायण शोभायात्रा में ऊंटों के करतब युवाओं का लाठी चलाने का जोश देखने को मिला
शोभायात्रा में जहां गुर्जर समाज के सभी युवा पुरुष ड्रेस कोड में सजे धजे थे। धोती कुर्ते पहंन रखे थे, हाथों में डांगडी, इससे लोक कला और संस्कृति की झलक देखने को मिली। ऊंटो व घोड़ों पर स्वर युवाओं का जोश भी देखते ही बना। ऊंट और घोड़ियां ने करतब दिखाये तो वही शोभायात्रा में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर जमकर नृत्य किया। युवाओं का नृत्य और डांगडी के साथ युवाओं ने मोटरसाइकिलों को हाथों पर उठाकर करतब दिखाये।
इनको देखने के लिए बाजारों में सैकड़ो की संख्या में भीड़ जुट गई। इससे डीडवाना रोड से लेकर बस स्टैंड और स्टेशन रोड पर लगातार लंबा जाम भी देखने को मिला। कुचामन सिटी पुलिस ने व्यवस्थाएं संभाली।
मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार
जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शहरवासियों ने किया स्वागत सम्मान
देवनारायण जयंती के मौके पर शोभायात्रा का जगह-जगह शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर जबरदस्त स्वागत सम्मान में पलक पांवड़े बिछाए। तो वही स्टेशन रोड पर भारत विकास परिषद, खटीक समाज विभिन्न समाजों की ओर से भी जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। लोगों ने गुर्जर संस्कृति कला लोक कला को जीवित रखने पर और शोभायात्रा में एकजुट के संदेश पर सभी ने सराहना की। तो वहीं गुर्जर युवाओं ने खुद ट्रैफिक व्यवस्था को संभाले रखा। शांतिपूर्ण ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली।
प्रतिभा सम्मान समारोह में 151 प्रतिभाओं का किया सम्मान
देवनारायण विकास समिति की ओर से गुर्जर समाज की विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कल 151 प्रतिभाओं का सम्मान प्रमाण पत्र स्मृति प्रदान कर किया गया। तो वहीं बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर रहने वाले प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रतिभाओं में शासन सचिवालय कार्मिक विभाग में पर्सनल असिस्टेंट राजेश गुर्जर दीपपुरा व गरिमा गुर्जर सहित प्रतिभाओं ने संबोधित कर अपने विचार व्यक्त किए।
मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग
इस मौके पर गुर्जर समाज की बैठक भी आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। मंदिर के गुबंज निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित हुई। हजारों की संख्या में एकत्रित लोगों ने भगवान के दर्शन कर प्रसादी वितरण किया गया।