
कुचामन न्यूज़: शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने पांचवा रोड स्थित एक सूने घर को निशाना बनाकर लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग


पीड़िता राज बानो ने कुचामन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को उनकी दादी की तबीयत बिगड़ने के कारण वह अपने पीहर नूरपुरा (मौलासर) चली गई थीं। उनके पति सिकंदर खान राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (RAC) में कार्यरत हैं और इस समय दिल्ली चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं।
मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार
रिश्तेदार ने देखा तो ताले टूटे मिले
राज बानो के काकोसा बहादुर खान जब उनके घर पौधों को पानी देने पहुंचे तो देखा कि घर का मुख्य गेट टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरों की अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। तुरंत ही उन्होंने पीड़िता को फोन कर घटना की जानकारी दी।
सोने-चांदी के गहनों के साथ नकदी ले उड़े चोर
पीड़िता ने बताया कि चोरी में लगभग तीन सोने की अंगूठियां, दो सोने की चेन, एक सोने की कंठी, चांदी की 25 जोड़ी पाजेब, नाक का कांटा और ₹70,000 नकद गायब मिले।
नावां न्यूज़: घर में रह रहे नौकर ने ही करवाई लूट की वारदात
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच जारी
पीड़िता ने कुचामन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।