कुचामन न्यूज़: शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल संचालक ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार हेमराज पारीक पर डरा धमकाकर 2 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश करने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी मामले से अवगत करवा कर ठोस कार्रवाई की गुहार लगाई है।
दरअसल पत्रकार पारीक पर झूठी खबर प्रकाशित कर प्रतिष्ठान की साख खराब करने की धमकी देने और 2 लाख रुपये रंगदारी वसूलने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में स्कूल संचालक राजेंद्र चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने पत्रकार द्वारा बार-बार धमकाने और अधिक पैसे मांगने का भी उल्लेख किया है।
मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार
स्कूल संचालक को बदनाम करने की धमकी
शिकायतकर्ता राजेंद्र चौधरी कुचामन सिटी में एक स्कूल संचालक हैं जिन्होंने आरोप लगाया है कि 6 जनवरी 2025 को पत्रकार हेमराज पारीक उनके स्कूल पहुंचे और कहा कि वह स्कूल के एक पूर्व शिक्षक अब्दुल अजीज से जुड़े मामले को उनके नाम से जोड़कर अखबार में नकारात्मक खबर प्रकाशित करेगा। स्कूल संचालक का दावा है कि हेमराज ने स्पष्ट रूप से कहा कि इससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल होगी और उनका व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित होगा।
मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग
2 लाख रुपये की मांग, फिर ब्लैकमेलिंग
राजेंद्र चौधरी के अनुसार उन्होंने पत्रकार से अनुरोध किया कि वह झूठी खबर न छापे, लेकिन पत्रकार ने बदले में 2 लाख रुपये की मांग कर दी। इस पर स्कूल संचालक ने सलाह-मशविरा करने के लिए कैलाश मुंदलिया से संपर्क किया, जिन्होंने रुपये देने से इनकार करने को कहा।
इसके बाद जब स्कूल संचालक चौधरी ने हेमराज को पैसे देने से मना किया तो पत्रकार ने उन्हें धमकाया। डर के माहौल में स्कूल संचालक को मजबूरन 2 लाख रुपये देने पड़े, जो कि कैलाश मुंदलिया और खींवराज कलिया की मौजूदगी में दिए गए।
कुचामन न्यूज़: बिना दहेज की शादी कर समाज को नई राह दिखा रहा जांगिड़ परिवार
तीन लाख रुपये और मांगे
शिकायत में आगे बताया गया कि 30 जनवरी 2025 को हेमराज ने स्कूल संचालक को शाकंभरी माता मंदिर बुलाया और कहा कि 2 लाख रुपये कम हैं, इसलिए उन्हें 3 लाख रुपये और देने होंगे। धमकी देते हुए पत्रकार ने कहा कि वह पूर्व में तत्कालीन SHO मनोज माचरा के खिलाफ भी झूठी खबरें छापकर उसे “ठिकाने लगा” चुका है।
कुचामन न्यूज़: शहर में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों का जानलेवा हमला
पुलिस से न्याय की मांग
स्कूल संचालक ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए पत्रकार हेमराज पारीक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह केवल उनके व्यवसाय पर हमला नहीं, बल्कि पत्रकारिता की साख को गिराने वाला कृत्य है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।
क्या होगी पुलिस की अगली कार्रवाई?
अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कानूनी कदम उठाती है और क्या पत्रकार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं। इस तरह की घटनाएं न केवल शहर के लिए खतरा हैं, बल्कि समाज में पत्रकारिता की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़ा करती हैं।
चौधरी जब रिपोर्ट देने के लिए थाने पहुंचे तो इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष घनश्याम गौड़, बार संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता बोदूराम चौधरी, भाजपा नेता मूलचंद बागड़ा, पार्षद अंकित डालुका, जयप्रकाश शर्मा, अरुण रिणवा, बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश शर्मा, जीवनराम जाखड़, दलपतसिंह गच्छीपुरा, लक्ष्मण बुगालिया, सहित अन्य स्कूल संचालक और शहरवासी भी मौजूद थे। थाने में रिपोर्ट पेश करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया को भी पत्र देकर ठोस कार्रवाई की मांग की गई।
कुचामन न्यूज़: शहर में स्पॉट बिलिंग के जरिए वसूला जा रहा अतिरिक्त शुल्क