Friday, February 21, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: कुचामन में मुख्यमंत्री ने गिनाए करोड़ों के विकास कार्य

कुचामन न्यूज़: कुचामन में मुख्यमंत्री ने गिनाए करोड़ों के विकास कार्य

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: शहर में पूर्व सरपंच और समाजसेवी भंवराराम कड़वा की मूर्ति अनावरण समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दोपहर 2:00 बजे पहुंचे।

- विज्ञापन -image description

- Advertisement -image description

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन:

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तेजाजी महाराज और अन्य देवी-देवताओं के जयकारे के साथ अपना भाषण प्रारंभ किया। उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी मंत्रियों और विधायकों का आभार व्यक्त किया, विशेष रूप से ओमप्रकाशदास महाराज, पीठाधीश्वर नरैना धाम, पूज्य मनोहरदास महाराज पलसाना धाम व राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, मन्त्री मन्जु बाघमार, खींवसर विधायक रेवतराम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी और कड़वा परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम में आमंत्रित होने पर खुशी जताई और नागौर, कुचामन व डीडवाना को राजस्थान का हृदय स्थल बताते हुए क्षेत्र के किसानों, युवाओं, महिलाओं और मजदूरों की सराहना की।

कांग्रेस पर कसा तंज :-

अपने भाषण में उन्होंने जब भारत माता की जय लगवाई तो लोगो ने दोनों हाथ ऊपर कर के जयकार लगाया लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पंजा मत दिखाओ इसी पंजे ने ही देख को खराब किया है।

क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख

मुख्यमंत्री ने डीडवाना-कुचामन क्षेत्र को संतों की धरा बताया और कहा कि यह संत हरिदास और कर्माबाई की भूमि है। उन्होंने कहा कि जब भी वे किसी प्रदेश में जाते हैं, वहां इस क्षेत्र के लोग उन्हें भामाशाह और समाजसेवी के रूप में मिलते हैं, जो इस क्षेत्र की प्रतिष्ठा को पूरे विश्व में फैला रहे हैं।

सरपंचों की भूमिका और जनसेवा की प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने समाजसेवी भंवराराम कड़वा के जीवन को जनसेवा के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे विकास कार्यों के प्रति दृढ़ इच्छाशक्ति रखें, क्योंकि सरपंच ही स्थानीय स्तर पर सबसे प्रभावशाली जनप्रतिनिधि होते हैं। उन्होंने सरपंच पद की गरिमा बनाए रखने और लोगों की भलाई के लिए समर्पित रहने पर जोर दिया।

सरकार की प्रमुख योजनाएं और उपलब्धियां

जल संकट का समाधान

मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान में पानी की कमी को दूर करने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। आरसीपी परियोजना, यमुना जल समझौता और इंदिरा गांधी नहर जैसी योजनाओं से प्रदेश के कई जिलों—हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी—में जल संकट दूर होगा। समुद्र में व्यर्थ जाने वाले पानी को टनल के माध्यम से राजस्थान में लाने का कार्य किया गया है, जिससे बीसलपुर सहित कई जलस्रोतों में जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

बिजली आपूर्ति में सुधार

राजस्थान में बिजली की दिक्कत को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के साथ 2,24,000 करोड़ रुपये का एमओयू किया है। इस योजना के तहत दिनभर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।

सरकारी नौकरियां और शिक्षा सुधार

मुख्यमंत्री ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को तेज करने की घोषणा की और बताया कि पांच वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया है। अब तक 60,000 नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं, अगले महीने 15,000 और नियुक्तियां दी जाएंगी। जुलाई में 1,00,000 पद भरे जाएंगे, और 2025 में 81,000 भर्तियों का कैलेंडर जारी किया गया है। उन्होंने लाड़ो योजना के तहत बालिकाओं की शिक्षा को निशुल्क करने और आवश्यकता पड़ने पर हॉस्टल निर्माण कराने की घोषणा की।

राइजिंग राजस्थान: औद्योगिक विकास की नई दिशा

राइजिंग राजस्थान के तहत 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए हैं, जिससे प्रदेश में उद्योगों और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब दसवीं कक्षा के छात्रों को करियर मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे वे भविष्य की योजनाएं पहले से तय कर सकें।

किसान कल्याण योजनाएं

किसानों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि योजना में राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त 1,000-1,000 रुपये दिए जा रहे हैं। मोबाइल पशु चिकित्सा सुविधाएं शुरू की गई हैं और गोपालन कार्ड भी जारी किया गया है, जिससे पशुपालकों को लाभ मिलेगा।

डीडवाना-कुचामन क्षेत्र में विकास कार्य

सड़क और बुनियादी ढांचे का विस्तार

डीडवाना-कुचामन क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। 2024 के बजट में 11 प्रमुख परियोजनाओं के लिए भूखंड आवंटित किए गए हैं। 58.7 करोड़ रुपये की लागत से डीडवाना-कुचामन में आरओवी निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। 5 करोड़ रुपये की लागत से नावा-कुचामन-डीडवाना मार्ग की सड़कें विकसित की जा रही हैं। मारोठ में सहायक अभियंता (विद्युत) और नावा में नया कार्यालय खोला गया है।

स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार

डीडवाना अस्पताल की बेड क्षमता 200 से बढ़ाकर 300 कर दी गई है। कुचामन चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर यूनिट प्रारंभ की गई है। मौलासर अस्पताल में 50 नए बेड की स्वीकृति दी गई है। जसवंतगढ़ और लाडनूं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में परिवर्तित किया गया है।

शिक्षा और तकनीकी विकास

कुचामन में देवनारायण आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए भूमि आवंटित की गई है। नवीनतम तकनीक से लैस ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट आईटीटी केंद्र का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने अंत में स्वर्गीय भंवराराम कड़वा के विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में उनकी स्मृति को नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद दिया और राजस्थान को एक विकसित राज्य बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान युवाओं और जनता पर अन्याय हुआ, पेपर लीक जैसे घोटाले हुए, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसआईटी गठित कर सभी दोषियों को जेल भिजवाया। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में सरकार ने जनता के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, और आगामी बजट भी आम लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज मैं मुख्यमंत्री जी से कुछ भी नहीं मांगूंगा। अंत में उन्होंने ‘जय हिंद, जय भारत’ के उद्घोष के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।

 

 

कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर 2 लाख की रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज

 

मुख्यमंत्री Z+ सिक्योरिटी में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं, जिसके चलते कई दिनों से प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारियां की जा रही थीं।

 

कार्यक्रम कुचामन बायपास स्थित कड़वा फार्म हाउस में जारी है, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग, जिनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं, मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद हैं।

कुचामन न्यूज़: किशनगढ़-कोटपूतली एक्सप्रेस वे मीठड़ी-लिचाना होकर कुचामन के पास से गुजरेगा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को रिसीव करने के लिए कुचामन हेलीपैड पर नावां विधायक एवं राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, स्वास्थ्य शासन विभाग मंत्री झब्बर सिंह खर्रा सहित कई मंत्री, विधायक एवं भाजपा पदाधिकारी पहुंचे थे। वे सभी अब कड़वा फार्म हाउस में समारोह में मौजूद हैं।

कुचामन न्यूज़: डिलीवरी बॉय ने 4 लाख से ज्यादा का सामान चुराया, पार्सल में रखें पत्थर

समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखी जा रही है, जिससे यह आयोजन भंवराराम कड़वा की स्मृति को सम्मान देने के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक रूप से भी महत्वपूर्ण बना हुआ है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!