Friday, March 14, 2025
Homemakranaमकराना न्यूज़: मार्बल सिटी से अवैध ब्लड सप्लाई का कारोबार, पुलिस ने...

मकराना न्यूज़: मार्बल सिटी से अवैध ब्लड सप्लाई का कारोबार, पुलिस ने किया खुलासा

- विज्ञापन -image description

मकराना न्यूज़: जहां रक्तदान को एक पुण्य और जीवन बचाने का काम माना जाता है। वहीं, मकराना से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इस नेक काम को शर्मसार कर दिया है।

- विज्ञापन -image description

यहां एक निजी ब्लड बैंक अवैध रूप से खून इकट्ठा कर उसे मुनाफे के लिए दूसरे राज्यों में सप्लाई कर रहा था। पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस काले कारोबार का भंडाफोड़ किया।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: 76वां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

रविवार देर रात जोबनेर इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर 250 यूनिट से अधिक अवैध रूप से संग्रहित खून बरामद हुआ। वाहन में सवार तीन लोगों से पूछताछ के दौरान उनके जवाब संदिग्ध पाए गए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

जांच में खुलासा हुआ कि यह गोरखधंधा मकराना के एक निजी ब्लड बैंक से संचालित हो रहा था। खून को अवैध रूप से जमा कर उसे मोटे पैसे लेकर अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। एसपी आनंद शर्मा के निर्देशन और एएसपी रजनीश पूनिया की निगरानी में SHO सुहेल खान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मौके पर ड्रग विभाग की टीम ने भी पहुंचकर जांच में सहयोग किया।

कुचामन न्यूज़: शहर में स्पॉट बिलिंग के जरिए वसूला जा रहा अतिरिक्त शुल्क

इस अवैध कारोबार के जरिए ब्लड बैंक के संचालक रक्तदान जैसे पुण्य कार्य को बदनाम करते हुए अपनी अवैध कमाई का नेटवर्क फैला रहे थे।

पुलिस और ड्रग विभाग अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और राज्यों में इसकी पहुंच का पता लगाने में जुटी हुई है।

कुचामन न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी ने नागौर देहात में किए 18 मंडल अध्यक्ष नियुक्त

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!