Saturday, November 23, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: दो दिवसीय जलसा 2024 प्रोग्राम के प्रथम दिन हुआ भव्य...

कुचामन न्यूज: दो दिवसीय जलसा 2024 प्रोग्राम के प्रथम दिन हुआ भव्य आयोजन

- विज्ञापन -image description

डांडिया की ताल पर गरबा में थिरके युवक युवतियों के कदम

कुचामन न्यूज: टीम जलसा द्वारा आयोजित जलसा 2024 शहर के स्टेशन रोड स्थित रूलानिया होंडा के पास मेला मैदान में आयोजित हो रहा है।

- विज्ञापन -image description

जलसा आयोजन समिति के मोहित सेठी ने बताया कि जलसा 2024 गरबा महोत्सव का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई एवम राजकुमार सेठी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

- Advertisement -image description

 

जलसा कार्यक्रम में गरबा करती युवतियां।
जलसा कार्यक्रम में गरबा करती युवतियां।

राघव सारडा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन केडीज रेस्टोरेंट, नारी शोरूम, जीएसवी स्कूल, आरएसएम ज्वेलर्स, उत्तम ऑफसेट, मणिमया कलेक्शन, कैड इंडेक्स, आरवीएम फ्रेंडस ग्रुप व सोशियल मीडिया पार्टनर कुचामन टाक्स के सहयोग से हो रहा है।

कार्यक्रम के पहले दिन सैंकड़ों युवाओं ने गरबा के गीतों पर डांडिया नृत्य किया। करीब 3 घंटे तक युवक युवतियों का जोश हाई रहा। गरबा के गीतों पर सभी के पांव थिरक रहे रहे थे और हाथों में डांडिया की खनक थी। सभी गरबा के गीतों पर झूम रहे थे। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्रतियोगियों ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन किया।

जलसा कार्यक्रम में गरबा करती युवतियां।
जलसा कार्यक्रम में गरबा करती युवतियां।

सौरभ सोनी ने बताया कि प्रोग्राम में प्रथम स्थान पर राजेंद्र ओझा एवं कोयल पारीक को 50 ग्राम चांदी, दूसरे स्थान पर प्रवीण करवा एवम हर्षिता करवा को 30 ग्राम चांदी, तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को 20 ग्राम चांदी तथा स्पेशल प्राइस 10 ग्राम चांदी भामाशाह महेश रामचंद्रका की ओर से दी गई।

आज होंगे लकी ड्रा और प्रतियोगिताएं

जलसा कार्यक्रम के दूसरे दिन आज शाम को लकी ड्रा और डांडिया डांस की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवक युवतियों को पुरस्कार के रूप में चांदी के उपहार दिए जायेंगे।

शरद सोमानी ने बताया की इस प्रोग्राम में मिनाक्षी काबरा,बुलबुल जैन एवम डॉ ज्योति अग्रवाल निर्णायक रही। कार्यक्रम में लगभग 120 कपल ने भाग लिया।
इस अवसर पर अरुण रिणवा, किशन सेवदा, अरुण धूत, धीरज रामचंद्रका, मयंक काकानी, अंकित सारडा एवम साहिल रामचंद्रका, रौनक अग्रवाल, आयुष मूंदड़ा, मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे। अंत में टीम जलसा ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!