कुचामन न्यूज़: कुचामन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम में सुदर्शन महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू संगठन इस देश की एक प्रमुख आवश्यकता बन गई है। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व में आज अशांति है और भारत को मजबूत होना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत की मजबूती के लिए हिंदू समुदाय को संगठित होना आवश्यक है, और इस कार्य में संघ की शाखाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
यह भी पढ़ें—-कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन जिले के भूमिहीन परिवारों को दिए पट्टे
इस अवसर पर जिला प्रचारक अशोक विजय ने बताया कि संघ पिछले 99 वर्षों से व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगा हुआ है। 99 वर्षों की कठोर तपस्या के फलस्वरूप आज देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयंसेवक “भारत माता की जय” के नारे के साथ सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें—कुचामन न्यूज़: जवाहर विद्यालय में कुचामन यूसीईईओ स्तर के निपुण मेले का आयोजन
उन्होंने बताया कि आज स्वाभिमान और नवीन ऊर्जा के साथ हिंदू समाज एक नई अंगड़ाई लेकर देश में खड़ा है। पथ संचलन दयानंद बस्ती के विभिन्न मार्गों से होता हुआ शिव मंदिर में जाकर समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में संघ के कुचामन के खंड संचालक नवल डालुका, सुभाष सोनी, दिनेश कुमावत, नगर कार्य मनीष शर्मा, मालचंद कुमावत और अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।