कुचामन न्यूज़: कुचामनसिटी. 68वीं जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के लिए चयनित डीडवाना कुचामन जिले के 17 और 19 वर्षीय खिलाड़ियों का राज्य स्तर का पूर्व प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आसपुरा में 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में डीडवाना कुचामन जिले के जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के विजेता और चयनित छात्र-छात्राएं आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक के उपकरणों फ्लोर एक्सरसाइज, वॉल्टिंग टेबल, बीम बार, एनी-वन बार, हाई बार, रोमन रिंग, पॉमल हॉर्स और पेरलल बार पर जिम्नास्टिक कोच बाबूलाल कमेडिया के निर्देशन में कठिन परिश्रम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें—-कुचामन न्यूज़: शारदीय नवरात्रि कल से जाने तिथि और शुभ मुहूर्त
एरोबिक जिम्नास्टिक और रिदमिक जिम्नास्टिक में छात्राएं क्ल्ब्स, रिंग और बॉल इवेंट पर जमकर अभ्यास कर रही हैं। कोच बाबूलाल कमेडिया के अनुसार, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक के लिए 17 और 19 वर्षीय ग्रुप के लिए 14 छात्र और 14 छात्राओं, जबकि रिदमिक जिम्नास्टिक के लिए 8 छात्राओं और एरोबिक जिम्नास्टिक स्पर्धा के लिए 2 छात्रों का चयन हाल ही में आसपुरा में आयोजित जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के दौरान किया गया है।
डीडवाना कुचामन जिले की टीम 3 अक्टूबर को रवाना होकर 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक रामजीलाल स्वन कार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुम्हेर, जिला डींग में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
यह भी पढ़ें—Kuchaman News: कुचामन शहर में विद्युत पोलों पर अवैध केबलों का जाल
इसके अतिरिक्त, मलखंभ के 17 और 19 वर्षीय छात्र वर्ग में 8 छात्र और 1 छात्रा का चयन आसपुरा में संपन्न जिला स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता द्वारा किया गया है। चयनित प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पूर्व चयन और प्रशिक्षण शिविर 2 अक्टूबर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आसपुरा में आयोजित किया जाएगा, जहाँ खिलाड़ी छात्र-छात्राएं मलखंभ इवेंट पॉल मलखंभ, रोप और हैंगिंग मलखंभ पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। ये खिलाड़ी 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, महगाया (भरतपुर) में भाग लेंगे।
शिक्षा विभाग निदेशालय, बीकानेर द्वारा आयोजित जिम्नास्टिक और मलखंभ प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों के साथ कोच बाबूलाल कमेडिया, चंदूराम, लाला राम, मंजू निर्बाण, प्राचार्य सूरजमल भोमराज का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 1 कुचामन सिटी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भरतपुर जाएंगे।
यह भी पढ़ें—Kuchaman News: डीडवाना-कुचामन पुलिस की मंदिर चोरी के मामले में प्रभावी कार्रवाई
कोच बाबूलाल कमेडिया के अनुसार, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी दिसंबर माह में कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।